अंतिम संस्कार से लौट रहे परिवार की कार ट्रक से भिड़ी, 6 लोगों की मौत; मरने वाले 5 एक ही परिवार के थे

Anoopgarh Accident: अनूपगढ़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले 5 लोग एक ही परिवार के थे. हादसा 26 अप्रैल को रायसिंहनगर के सलेमपुर मार्ग पर हुआ. ओवरटेक करते समय क्रूजर पीछे से ट्रक में घुस गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनूपगढ़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

Anoopgarh Accident: अनूपगढ़ में 26 अप्रैल को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.  किकरवाली गांव से एक क्रूजर गाड़ी में 7 लोग गांव 87 जीबी शोक कार्यक्रम में गए थे. वापस लौटते समय रायसिंहनगर के सलेमपुर मार्ग पर क्रूजर ट्रक को ओवरटेक करने लगा. उसी दौरा क्रूजर ट्रक के पीछे से घुस गई. हादसा इतना भंयकर था कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर सहित 2 लोगों को इलाज के लिए अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ड्राइवर की मौत हो गई. दूसरे घायल का इलाज चल रहा है. मरने वाले में 4 महिला और 2 पुरुष हैं. 

रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करके आ रहा था परिवार

मरने वाले किकरवाली गांव के थे. हेतराम (45) पुत्र हनुमान अपनी पत्नी सुनीता (42) अपनी 4 भाभियों लिछमा देवी (55) पत्नी कृष्ण लाल, विद्या देवी (40) पत्नी देवीलाल, कलावती देवी (48) पत्नी हंसराज और कांता (35) मदन लाल के साथ क्रूजर चालक रमेश नाई (38) शंकर लाल आज अनूपगढ़ के गांव 86 जीबी में अपने रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने आए थे.  26 अप्रैल को दोपहर लगभग 2:30 बजे शोक व्यक्त कर 86 जीबी से किकरावाली के लिए रवाना हुए थे.

Advertisement

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा  

गांव सलेमपुरा से 1 किलोमीटर पहले 17 एसजेएम के पास क्रूजर चालक ने आगे रायसिंहनगर की ओर जा रहे ट्राले को ओवरटेक करने का प्रयास किया. उसी दौरान रायसिंहनगर से अनूपगढ़ की ओर से एक बस आ रही थी. क्रूजर ड्राइवर ओवरटेक करने में सफल नहीं हुआ.  क्रूजर ड्राइवर ने कार को वापस ट्राले के पीछे करने का प्रयास किया और क्रूजर ट्रॉले के पीछे टकरा गई.  हादसा होते ही ट्रॉला का ड्राइवर मौके पर ही ट्रॉला छोड़कर भाग गया. 

Advertisement

सभी के शव मोर्चरी में रखवाए

अनूपगढ़ के डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि एक ही परिवार के सभी लोग शोक कार्यक्रम में गए थे.  वापस आते समय या हादसा हुआ.  उन्होंने कहा कि पांच मृतकों के शव समेजा के सरकारी अस्पताल में रखवाई गए हैं. चालक का शव अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन अनूपगढ़ पहुंच गए हैं.  जल्दी ही पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

Advertisement

एक परिवार के पांच लोगों के मौत से गांव में छाया मातम 

एक परिवार के पांच लोगों की मौत की सूचना किकरवाली गांव पहुंची तो गांव में मातम पसर गया. परिवार में चीख पुकार मच गई. जो भी सुना वह सन्न रह गया. गांव के लोगों का कहना था कि कौन सी मनहूस घड़ी आई थी. गांव के लोग मरने वालों के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. चारो तरफ रोने की चीत्कार ही सुनाई दे रही है. 

यह भी पढ़ें:  Anupgarh Road Accident: ट्रक चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से आ रही कार ट्रक में टकराई, तीन युवकों की मौत