Rajasthan: एएसआई सह‍ित 6 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, 3 म‍िनट लेट पहुंचने वाले अभ्‍यर्थी को एंट्री देने पर कार्रवाई

Rajasthan: पुलिसकर्मियों ने 11:03 बजे दो अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया. एक अभ्यर्थी हिमांशु शर्मा हड़बड़ाहट में परीक्षा कक्ष में अपनी सीट की जगह दूसरी सीट पर बैठ गया, इससे वह पकड़ा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनू के एसएस मोदी व‍िद्या व‍िहार को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां पर लेट आने वाले अभ्‍यर्थी को भी पुल‍िसकर्म‍ियों ने एंट्री दे दी.

Rajasthan: झुंझुनू में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही सामने आने के बाद SP शरद चौधरी ने कोतवाली थाने के ASI समेत परीक्षा केंद्र पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को सौंप दी.  केंद्र अधीक्षक और केंद्र पर लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर जिला कलेक्टर ने भी ADM को जांच के आदेश दिए हैं. 

फोन पर बात करने के बाद द‍ी एंट्री 

ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का अंतिम समय सुबह 11 बजे तक का था. झुंझुनू शहर में स्थित परीक्षा केंद्र एसएस मोदी विद्या विहार में गेट तय समय पर 11 बजे बंद कर दिया गया था. 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थी आए, इनमें से एक परीक्षा हिमांशु शर्मा ने किसी पुलिस अधिकारी को फोन मिलाकर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी की बात करवाई, जिसके बाद इस अधिकारी ने वापस गेट खोलकर हिमांशु शर्मा और एक अन्य को प्रवेश दे दिया. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पता चला 

मामले का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षार्थी हिमांशु शर्मा अंतिम समय में  कक्ष में पहुंचा और हड़बड़ाहट में निर्धारित स्थान की जगह दूसरी जगह जाकर बैठ गया. जिस पर केंद्र अधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने जब CCTV कैमरे चेक किए तो सामने आया कि 11 बजे का समय पूरा होने के बाद भी 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. इस मामले में आरपीएससी की तय एसओपी की पालना ना होने पर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी गई. 

Advertisement

कलेक्‍टर ने कार्रवाई के ल‍िए एसपी को ल‍िखा लेटर 

जिला कलेक्टर ने मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी को पत्र लिखा, और देर रात कोतवाली थाने के एएसआई पवन स्वामी, हेड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप और बलराम को सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले की जांच एसपी शरद चौधरी ने साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को दी है. जबकि, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम डॉ. अजय आर्य को दी है. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरपीएससी को भेजी जाएगी. आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले दिया था पेपर, दो आरोपी वन रक्षक गिरफ्तार