अलवर में पकड़ा गया 6 हजार लीटर मिलावटी दूध, सरस डेयरी पर प्रशासन ने की कार्रवाई

डेयरी एमडी ने बताया कि लगातार मिलावटी दूध की सूचना मिल रही थी, जिसकी क्वालिटी कन्ट्रोल टीम द्वारा रूटीन में जांच की जा रही थी. जिस मिलावटी टैंकर को पकड़ा गया उसमे करीब 6 हजार एक सौ 38 लीटर दूध था, जिसको तत्काल प्रभाव से नष्ट करवाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिलावटी दूध को नष्ट करवाते अधिकारी
अलवर:

Adulterated Milk News: राजस्थान में मिलावटी दूध को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. अलवर सरस डेयरी प्रशासन ने मिलावटी दूध से भरे टैंकर पर कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ा और मिलावटी दूध को मौके पर डेयरी में ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान डेयरी एमडी और डेयरी प्रशासन मौजूद रहा.

डेयरी एमडी ने बताया कि लगातार मिलावटी दूध की सूचना मिल रही थी, जिसकी क्वालिटी कन्ट्रोल टीम द्वारा रूटीन में जांच की जा रही थी. जिस मिलावटी टैंकर को पकड़ा गया उसमे करीब 6 हजार एक सौ 38 लीटर दूध था, जिसको तत्काल प्रभाव से नष्ट करवाया गया है. 

पिछली बार भी पकड़ा गया था टैंकर

टैंकर चालक मुंडावर की तरफ से दूध से भरा टैंकर लेकर आया था. जिसकी क्वालिटी कंट्रोल टीम ने जांच की तो दूध मिलावटी पाया गया. उक्त टैंकर डेयरी में अस्थाई रूप से लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि पिछली बार मिलावटी टैंकर पकड़ा गया तो उस पर 12 लाख 64 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई थी. 

डेयरी एमडी ने कहा कि लोगों को अच्छा और गुणवत्तापूर्ण दूध मिले उसके लिए लगातर प्रयास किया जा रहा है. मिलावटी दूध पर करवाई कर रोक लगाने का भी पूरी तरह प्रयास जारी है.

मिलावटी दूध को करवाया गया नष्ट

लैब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरस डेयरी की लैब निरंतर रूप से अपना काम कर रही है और लगातार दूध की लैब द्वारा जांच भी की जा रही है. यह मिलावटी दूध अपने मानकों में खरा नहीं उतरा इसलिए मिलावटी दूध के टैंकर को नष्ट करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध टैंकर पर भी पेनॉल्टी लगाई जाएगी

ये भी पढ़ें- अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों की फोटो-वीडियो चुराकर करता था एडिट 

Topics mentioned in this article