
Adulterated Milk News: राजस्थान में मिलावटी दूध को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. अलवर सरस डेयरी प्रशासन ने मिलावटी दूध से भरे टैंकर पर कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ा और मिलावटी दूध को मौके पर डेयरी में ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान डेयरी एमडी और डेयरी प्रशासन मौजूद रहा.
पिछली बार भी पकड़ा गया था टैंकर
टैंकर चालक मुंडावर की तरफ से दूध से भरा टैंकर लेकर आया था. जिसकी क्वालिटी कंट्रोल टीम ने जांच की तो दूध मिलावटी पाया गया. उक्त टैंकर डेयरी में अस्थाई रूप से लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि पिछली बार मिलावटी टैंकर पकड़ा गया तो उस पर 12 लाख 64 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई थी.
मिलावटी दूध को करवाया गया नष्ट
लैब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरस डेयरी की लैब निरंतर रूप से अपना काम कर रही है और लगातार दूध की लैब द्वारा जांच भी की जा रही है. यह मिलावटी दूध अपने मानकों में खरा नहीं उतरा इसलिए मिलावटी दूध के टैंकर को नष्ट करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध टैंकर पर भी पेनॉल्टी लगाई जाएगी
ये भी पढ़ें- अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों की फोटो-वीडियो चुराकर करता था एडिट