विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों की फोटो-वीडियो चुराकर करता था एडिट 

गिरफ्तार सवाई माधोपुर का रहने वाला उदय सिंह मीणा अलग-अलग लड़कियों का फोटो लेकर उन्हें अपने साथ जोड़कर मोर्फ फोटो बनाए और फिर उक्ते फोटो और वीडियो शेयर कर सेक्सुअली प्रताड़ित किया.

अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों की फोटो-वीडियो चुराकर करता था एडिट 
फाइल फोटो

Rajasthan News: अजमेर में लड़कियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक शातिर आरोपी सोशल साइट पर मौजूद उनकी फोटो चुराकर उनका अश्लील फोटो और वीडियो बनाता था और अश्लील फोटो वापस लड़कियों को भेजकर उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट करता था. शिकायत के बाद आरोपी को अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन में अलग-अलग लड़कियों के कांटेक्ट नंबर के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो फोटो के स्क्रीनशॉट भी मिले है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया था कि आरोपी फेसबुक व व्हाट्सएप से लिए फोटो को मोर्फ करके उन्हें सोशल साइट पर डालकर सेक्सुअल हैरेसमेंट और ब्लैकमेल कर रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV
गिरफ्तार सवाई माधोपुर का रहने वाला उदय सिंह मीणा अलग-अलग लड़कियों का फोटो लेकर उन्हें अपने साथ जोड़कर मोर्फ फोटो बनाए और फिर उक्ते फोटो और वीडियो शेयर कर सेक्सुअली प्रताड़ित किया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़कियों को सेक्सुअल हैरेसमेंट और ब्लैकमेल किया और उसकी बात नहीं मानने पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. फिलहाल, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इसके पुरानी रिकॉर्ड को खंगाल में जुटी है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today: नहीं थम रहा सर्दी का कहर, अगले तीन दिन और गिरेगा तामपान, पाला पड़ने की आशंका


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close