माउंट आबू में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद बुझाई जा सकी

सिरोही जिले के माउंट आबू में मध्य रात्रि के समय एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना स्थानीय दुकानदार नवीन ने नगर पालिका के आपदा दल को दी. सूचना के बाद नगर पालिका की दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में करीब 2 घंटे का समय लगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दुकान में लगी भीषण आग
सिरोही:

सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में मध्य रात्रि के समय अचानक एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. यह घटना रात 3:55 की बताई जा रही है. आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में दमकलकर्मियों को करीब 2 घंटे का समय लगा. 

आग बुझाने के दौरान हुआ शटर जाम

रिपोर्ट के मुताबिक आग बुझाने के दौरान शटर जाम हो गया, जिससे दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में शटर को तोड़कर आग बुझाने की कार्रवाई की गई. आग बुझाने के बाद दमकलकर्मियों ने दुकान को सुरक्षित कर दिया.

दमकल कर्मियों ने स्थिति को काबू में किया

आगजनी की सूचना स्थानीय दुकानदार नवीन ने नगर पालिका स्थित आपदा दल को दी थी. दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित दुकानदार करीब 1 घंटे बाद  मौके पर पहुंचा. बीच मार्केट में होने के कारण दूसरे दुकानों में भी आग फैलने का डर था, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया और बड़ी घटना होने से बच गया.

आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

प्रारम्भिक रूप में अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.  इस मौके पर नगर पालिका आपदा दल के कई दमकल कर्मी मौजूद रहे. माउंट आबू की इस आग के कई सबक दे गया. पालिका प्रशासन की चौकसी से बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: नीमकाथाना में बगावत के सुर तेज, BJP के रधुवीर सिंह भूदोली और राजेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठोकी ताल

Topics mentioned in this article