विज्ञापन

कोटा का एक ऐसा गांव जहां 15 साल से नहीं आया एक भी सफाईकर्मी, ग्रामीणों का छलका दर्द  

Kota: पिछले सालों से जिन नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया है, वे क्षेत्र आज भी शहरी सुविधाओं से वंचित हैं. 

कोटा का एक ऐसा गांव जहां 15 साल से नहीं आया एक भी सफाईकर्मी, ग्रामीणों का छलका दर्द  
शंभूपुरा गांव में आज भी बुन‍ियादी सुव‍िधाओं का आभाव है.

Kota: शहरी क्षेत्र के वार्डों में नगर न‍िगम की सुविधाओं को उपलब्ध करवा दी जाती है. लेक‍िन, जो गांव दूर है और न‍िगम में शाम‍िल हैं. वहां आज भी सुव‍िधाओं का टोटा है. कोटा नगर निगम में भी हाल कुछ ऐसा ही है. कोटा उत्तर निगम के वार्ड-1 में शंभूपुरा गांव को शाम‍िल कि‍ए हुए करीब 15 साल हो गए हैं. लेकिन, आज भी यहां के लोग शहरी सुविधाओं के साथ बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं. 

गांव में नहीं जाते सफाईकर्मी 

यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. क्योंकि, सफाई कर्मी गांव में जाते ही नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब से गांव वार्ड में शामिल हुआ है, किसी सफाईकर्मी को उन्होंने गांव में सफाई करते नहीं देखा. आलम यह है कि गांव में गंदगी का आलम है. सड़कों पर पानी भरा है, ज‍िससे बीमारियों का अंदेशा हमेशा बना रहता है.

न‍िगम नहीं करता मॉन‍िटर‍िंग  

गांव वाले अपने स्‍तर पर ही सफाई करते हैं. नगर निगम ना तो सफाईकर्मियों कि गांव में मौजूदगी की मॉनिटरिंग करता है और ना ही शहर के वार्डों की तरह गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे बढ़िया तो जब पंचायत में शामिल थे, तभी हालत ठीक थे. ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा था और विकास कार्यों के साथ बुनियादी सुविधाएं भी पंचायत स्तर पर उपलब्ध हो जाती थी. 

गावं के लोग आज भी बुनि‍यादी सुव‍िधाओं से वंच‍ित   

इस पूरे मामले पर जब कोटा उत्तर निगम के उप महापौर से जानकारी ली गई तो उन्होंने वार्ड में लगाए गए सफाई कर्मियों के बारे में कागजी जानकारी दी, और कहा कि अगर गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं, तो इसकी जांच करवाएंगे. कोटा नगर निगम में सफाई को लेकर करोड़ों रुपए का बजट है. लेकिन, यह बजट शहरी क्षेत्र में सफाई अभियानों तक ही सिमट कर रह जाता है. जिन गांवों को कुछ साल पहले निगम में शामिल किया गया है, वह आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. अब देखना होगा कि नगर निगम में गांव को तो शामिल कर लिया गया है. लेकिन, ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र की वो तमाम सुविधाएं कब और कैसे उपलब्ध होगी. यह बड़ा सवाल है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद हंगामा, नए जिले बहाल कराने के लिए वेल में आ गए कांग्रेसी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close