Aadhar Card Free Update Last Date : अगर आपका आधार कार्ड 10 वर्ष से पुराना है और आपको पुराने आधार कार्ड में फोटो, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो 14 मार्च, 2024 तक यह काम मुफ्त में करवा सकते हैं. हालांकि पहले मुफ्त अपडेट तारीख 14 दिसंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 कर दिया गया.
गौरतलब है कि आईडी प्रूफ डॉक्युमेंट के रूप में आजकल ज्यादातर भारतीय आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल कर रहे हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था ‘यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (यूआईडीएआई) ने लोगों से अपील की थी कि वो अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस प्रोसेस में कोई परेशानी आती है, तो आप ऑफलाइन भी डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा.
ये स्टेप्स करें फॉलो-
आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
अपना आधार नंबर टाइप करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
आपके सामने तमाम ऑप्शंस का एक पेज खुलेगा, आपको ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज' पर क्लिक करना है.
इसके बाद Update Aadhar Online पर जाएं। यहां आप नाम, अड्रेस ऑफ डेटा आदि में बदलाव कर सकते हैं. Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें.
आपके सामने नई विंडो आएगी। यहां क्लिक करके आप नाम और अड्रेस अपडेट करने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं. ‘अड्रेस' पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो विंडो आपके सामने आएगी, उसमें आपका मौजूदा अड्रेस होगा। विंडो में नीचे की तरफ जाने पर नए अड्रेस की डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा.
अड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक वैलिड सपोर्टिंग डॉक्युमेंट देना होगा. इनमें वोटर आईडी, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, स्कूल आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। डॉक्युमेंट को मैनुअली या डिजिलॉकर से अपलोड किया जा सकता है.
इसी प्रकार आगे के स्टेप्स फॉलो करने होंगे और पेमेंट तक का प्रोसेस पूरा करना होगा, क्योंकि हमें अड्रेस नहीं बदलवाना था, इसलिए हमने आगे के स्टेप्स फॉलो नहीं किए.जानकारी के अनुसार, आधार अपडेट का अनुरोध स्वीकार होने पर आपको 14 डिजिट का URN मिलेगा. इसकी मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-