भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के इंजीनियर को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Bhilwara ACB Action: राजस्थान में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह घूस बिजली कनेक्शन, डिमांड नोटिस और फाइल उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के नाम पर लिए जा रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

ACB Action on Engineer: राजस्थान में एक बार फिर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. भीलवाड़ा में  ACB ने गुरुवार को बिजली वितरण कंपनी के एक सहायक अभियंता समेत दो लोगों को कथित रूप से 30,000 रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया. ब्यूरो ने यह जानकारी दी. ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विद्युत वितरण निगम (AVVNL- बनेडा) के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा और उनके कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक विनोद कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों तक फाइल भेजवाने के लाखों रुपये

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की तेल मिल के लिए एम आई पी विद्युत कनेक्शन का 'डिमांड नोटिस' जारी करने और फाइल को उच्च अधिकारियों तक भेजवाने के बदले में एक लाख रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है.

Advertisement

रंगे हाथ टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्यूरो के अनुसार आरोपी सहायक अभियंता बैरवा ने परिवादी से 30000 रुपये लेने के लिए विनोद कुमार को भेजा. विनोद कुमार ने रिश्वत राशि गिनकर अपने पास रख ली. इसी बीच ब्यूरो की टीम वहां पहुंच गयी और उसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बयान के अनुसार आरोपियों ने 20 हजार रुपये ले लिए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ACB Action: झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Advertisement

 Rajasthan Teacher Dress Code: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के लिए जल्द लागू होगा ड्रेस कोड, वसुंधरा राज में फेल हो गई थी कोशिश

Topics mentioned in this article