ACB Action: जोधपुर में तहसीलदार और रीडर के नाम पर रिश्वत का खेल, 4000 घूस लेते पकड़ा गया प्राइवेट दलाल

जोधपुर में एसीबी की टीम ने तहसीलदार और रीडर के नाम पर चल रहे रिश्वत के खेल का भांडाफोर करते हुए प्राइवेट दलाल को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ACB Action: राजस्थान में लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई चल रही है. एसीबी की टीम भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. एसीबी की टीम ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की है. बताया जाता है कि यहां तहसीलदार और रीडर के नाम पर रिश्वत का खेल चल रहा था. वहीं एसीबी की टीम ने इस मामले में एक प्राइवेट दलाल को 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अब एसीबी की टीम ने गहन जांच और पूछताछ शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि एएसपी चक्रवर्ती सिंह की नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार प्राइवेट दलाल से पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

Advertisement

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम (दलाल ) को रीडर और तहसीलदार के नाम से 4,000 रूपयें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

तहसीलदार और रीडर के नाम पर ली जा रही थी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक पुलिस डा. रवि प्रकाश मेहरडा नें बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को एक शिकायत मिली कि तहसील कार्यालय पीपाड सिटी जिला जोधपुर में परिवादी की रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में आरोपी द्वारा रीडर और तहसीलदार के नाम से 4,000 रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

तहसीलदार और रीडर की भूमिका की भी होगी जांच

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में चक्रवर्ती सिह राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर के नेतृत्व में ट्रैप अधिकारी किशन सिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस एवं सुनिता कुमारी निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता के ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जिताराम को रीडर व तहसीलदार के नाम सें 4,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए  गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में तहसीलदार पीपाड सिटी और उनके रीडर की संदिग्ध भूमिका की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10000 की रिश्वत लेते पकड़े गए वन विभाग के दो अधिकारी

यह भी पढ़ेंः Opium Farming: सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, सुरक्षा के लिए तारबंदी... कैसे की जाती है अफीम की खेती

यह भी पढ़ेंः Jodhpur Crime: प्रिंसिपल का बेटा कैसे बना जोधपुर का साइको किलर, 62 साल की उम्र में की दो बच्चों की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली