ACB Action: अलवर कोर्ट में ACB की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मी 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ACB Action in Alwar: गुरुवार को अलवर कोर्ट परिसर से एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक राजस्वकर्मी को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मी से आगे की पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवर कोर्ट में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ राजस्व अपील अधिकारी का बाबू.

ACB Action in Alwar: राजस्थान में करप्शन पर लगातार कार्रवाई जारी है. गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ में एक सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को 70 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अभी इस मामले में आगे की जांच चल ही रही थी कि अलवर से एंटी करप्शन ब्यूरो की एक और कार्रवाई की खबर सामने आ गई. अलवर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्व विभाग के अधिकारी को 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.  अब गिरफ्तार कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. 

अलवर कोर्ट परिसर के गेट से एसीबी ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार अलवर राजस्व अपील अधिकारी के बाबू जितेंद्र मीणा को डेढ़ लाख की रिश्वत के साथ एसीबी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. अलवर कोर्ट परिसर में स्थित रजब अपील अधिकारी के बाबू को कोर्ट गेट पर एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया है. 

एसीबी की पकड़ में आते ही रुपए फेंकने की कोशिश की

Advertisement

ACB टीन ने बताया कि आरोपी ने परिवादी की गाड़ी में डेढ़ लाख रुपये लिए, गिने. जैसे ही वह बाहर निकलने वाला था तभी एसीबी की टीम ने गेट खोला तो उसने पैसे को सड़क पर फेंकने का प्रयास किया. लेकिन टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

स्कूल की जमीन को लेकर चल रहा था मामला

एसीबी के डीएसपी महेंद्र मीणा के नेतृत्व में ट्रैप की यह कार्रवाई हुई. एसीबी ने बताया था कि मामले में परिवादी रमन लाल सैनी ने की शिकायत की थी. शिकायत में बताया था कि स्कूल की जमीन को लेकर राजस्व अपील अधिकारी के समक्ष मामला चल रहा था.

Advertisement

जमीन मामले में स्टे ऑर्डर हटवाने के लिए मांगे घूस

पूर्व में विपक्ष पार्टी से मिल लिए थे, अबकी बार परिवादी से मिले तो रिश्वत की मांग की. मामले में 27 नवंबर को स्टे कर दिया गया था. उसे हटवाने की एवज में राजस्व अपील अधिकारी के बाबू ने डेढ़ लाख की डिमांड की थी. गुरुवार को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते समय उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें - ACB Action: 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद ठहाके लगाते दिखा सरपंच, VDO के छूटे पसीने...