ACB Action: जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, थाने में 20 हजार रुपए घूस लेते सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Action in Jaipur: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को जयपुर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पुलिस अधिकारी थाने में ही एक मामले में पैरवी को लेकर घूस ले रहा था. अब उसके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
थाने में घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर.

ACB Action in Jaipur: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार करप्ट सरकारी कर्मियों की करतूतों को उजागर कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसीबी ने जयपुर में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामला जयपुर के सोडाला थाने का है. जहां तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा को एसीबी की टीम 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसकी संपत्ति की छानबीन के लिए उसके घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

कार्रवाई के बाबत एसीबी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी की एसआई अशोक मीणा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मदद करने के लिए रुपए की डिमांड कर रहा है. इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जब पुलिस अधिकारी ने परिवादी से पैसे लिए, उसी समय एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. 

Advertisement

केस में पैरवी करने के लिए ले रहा था घूस

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि पुलिस अधिकारी के घूसखोरी मामले की शिकायत करने वाले परिवादी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है. इसकी जांच सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा कर रहा था. केस में मदद करने के लिए आरोपी एसआई ने परिवादी से 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. लेकिन परिवादी ने जब पैसा देने में आनाकानी की तो एसआई ने पैसों के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया. अशोक मीणा गिरफ्तार करने की धमकी देता था. 

Advertisement

26 मार्च को एसीबी के पास की गई थी शिकायत

ऐसे में तंग आकर परिवादी ने 26 मार्च को एसीबी मुख्यालय में शिकायत की. एसीबी के अधिकारियों के निर्देश पर शिकायत का सत्यापना कराया गया. मामला सही होने पर आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बताया गया कि जब एसीबी की टीम थाने पहुंची, उन्हें गेट पर खड़े कमांडो ने रोक लिया. कुछ देर बाद आरोपी एसआई ने फोन करके परिवादी को थाने बुलाया. 

Advertisement

पहचान छिपाकर पहुंचे थे एसीबी अधिकारी  

शिकायतकर्ता को थाने में जाने से पहले एसीबी ने उसे समझा दिया था कि पैसा उनकी मौजूदगी में देना है. इसके बाद परिवादी थाने में पहुंचा. फिर एसआई अशोक मीणा द्वारा पैसे की मांग करने के बाद उसने कहा कि पैसा दूसरे व्यक्ति के पास है. उसे बुला लेता हूं. इस पर एसीबी के अधिकारी थाने के अंदर पहुंचे. ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसआई से थाने में एसीबी की टीमें अभी पूछताछ कर रही है। वहीं, एसीबी की एक टीम एसआई अशोक मीणा के घर और अन्य जगहों पर सर्च कर रही है.

इसी थाने में गोगामेड़ी मर्डर केस के आरोपियों से हो रही पूछताछ

उल्लेखनीय हो कि एसीबी की टीम ने जयपुर के जिस सोडाला थाने से घूसखोरी के मामले में पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया, उसी थाने में गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ को लेकर पूरे थाने को चारों तरफ से पर्दे लगाकर ढका गया है. थाने में जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जाती है. इन सब के बीच एसीबी ने सब इंस्पेक्टर अशोक मीणा को ट्रैप किया.

यह भी पढ़ें - उदयपुर में ACB का एक्शन, SHO और कांस्टेबल के नाम पर 80 हजार रुपए घूस लेते दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार