ACB Action: झुंझुनूं में ACB का बड़ा एक्शन, खेतड़ी SDM को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Action in Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एंटी करप्शन ब्यूरो की एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. जयपुर ACB की टीम ने यहां खेतड़ी के SDM को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action in Jhunjhunu: दो लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए खेतड़ी एसडीएम बंशीधर.

ACB Action in Jhunjhunu: राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. झुंझुनूं जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खेतड़ी के SDM बंशीधर योगी (Khetri SDM Bansidhar) को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बंशीधर योगी RAS अधिकारी हैं. डेढ़ महीने पहले ही वो खेतड़ी में एसडीएम बनकर आए थे.

खेतड़ी SDM के खिलाफ जयपुर ACB को मिली थी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी के SDM बंशीधर के खिलाफ ACB को शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर जयपुर ACB टीम ने पहले सत्यापन कराया. सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर मंगलवार देर शाम खेतड़ी के SDM बंशीधर को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

खेतड़ी एसडीएम बंशीधर के ठिकाने पर एसीबी के अधिकारी.

जमीन की डिग्री रिकॉर्ड की पालना के लिए मांगी थी रिश्वत

जयपुर ACB के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की. ACB से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन की डिग्री रिकार्ड की पालना के बदले परिवादी से 5 लाख की रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. मान-मनोव्वल के बाद 3 लाख में सौदा तय हुआ था. 

Advertisement
दरअसल जमीन के डॉक्युमेंट में नाम ट्रांसफर के लिए रिश्वत मांग गई थी. एसीबी अन्य दस्तावेज और साक्ष्य खंगाल रही है. कार्रवाई एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई.

2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ SDM

लेकिन इसी बीच परिवादी ने जयपुर ACB में मामले की शिकायत कर दी थी. परिवादी की शिकायत पर 25 नवम्बर को ACB ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान 1 लाख की रिश्वत राशि ली गई थी. फिर मंगलवार को परिवादी से 2 लाख की रिश्वत राशि लेते समय एसडीए बंशीधर को ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

Advertisement

गिरफ्तार SDM से पूछताछ कर रही ACB टीम

ACB की ट्रेप की कार्रवाई के दौरान एक क्रॉकरी सेट भी मिला है. ACB के अधिकारियों ने बताया कि अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार रिश्वतखोर अधिकारी खेतड़ी SDM बंशीधर से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा. यदि SDM के ठिकानों से अधिक संपत्ति मिलती है तो आय से अधिक संपत्ति का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज होगा.

डेढ़ महीने पहले भीलवाड़ा से खेतड़ी आए थे एडीएम बंशीधर

बंशीधर योगी 18 अक्टूबर 2024 को ही खेतड़ी एसडीएम के पद पर नियुक्त हुए थे. वे भीलवाड़ा से स्थानांतरित (ट्रांसफर) होकर खेतड़ी आए थे. इससे पहले बंशीधर 2017 से 2019 तक खेतड़ी में तहसीलदार के पद पर भी रह चुके हैं. 2019 में उन्हें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट किया गया था.

यह भी पढ़ें - ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार