ACB Action: कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख रुपए रिश्वत लेते कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, SHO पर भी लटकी तलवार

ACB Action in Kota: राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कैथून थाने के एक कांस्टेबल को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action in Kota: 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ कांस्टेबल भारत जाट और फरार थानाधिकारी धनराज मीणा.

ACB Action in Kota: राजस्थान में भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को कोटा में ACB की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कोटा एसीबी की टीम ने कैथून थाने (Kaithun police station) के कांस्टेबल को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कांस्टेबल की पहचान भारत जाट (Bharat Jat) के रूप में हुई है. भारत कोटा के कैथून थाने में तैनात है. वहीं एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही कैथून थाना अधिकारी धनराज मीणा (Dhanraj Meena) मौके से फरार हो गया. 

जमीन पर कब्जा दिलाने की ऐवज में मांगा थी घूस

माना जा रहा है कि तीन लाख की रिश्वत के मामले में कैथून थाना अधिकारी धनराज मीणा की भी संलिप्तता थी. अब एसीबी की टीम फरार हुए थाना अधिकारी धनराज मीणा की तलाश कर रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो कोटा के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि कैथून थाने के थाना अधिकारी धनराज मीणा और कांस्टेबल भारत जाट द्वारा परिवादी से जमीनी विवाद में उसकी जमीन पर कब्जा करने की ऐवज में ₹3 लाख की रिश्वत की मांग की जा रही थी. 

Advertisement

कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

एसीबी के अधिकारी ने बताया कि इस बात की शिकायत मिलने के बाद पहले सत्यापन कराया गया, सत्यापन में मामला सही निकला जिसके बाद शनिवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल भारत जाट को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम अब गिरफ्तार कांस्टेबल से पूछताछ करते हुए उसके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाने की प्रक्रिया में जुटी है. 

Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में थाना अधिकारी धनराज मीणा की भूमिका भी सामने आई है लेकिन थाना अधिकारी कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. एसीबी की टीम ने इस प्रकरण में थाना अधिकारी धनराज मीणा को भी आरोपी बनाया है. 

करीब 3 घंटे तक कैथून थाने में रही एसीबी की टीम

कैथून कस्बे में जैसे ही ऐसी भी की टीम थाने में दाखिल हुई तो थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई परिवादी का इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने कांस्टेबल भारत जाट को ₹3 लाख की रिश्वत लेते घर दबोचा. थाना अधिकारी धनराज मीणा के बारे में एसीबी की टीम और तथ्य खंगाल रही है. इस पूरे प्रकरण में और किन लोगों की भूमिका हो सकती है इसके बारे में भी टीम जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें - ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र का GM 3 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Advertisement