राजस्थान में ACB की कार्रवाई, 25 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, कई ठिकानों पर तलाशी जारी

एसीबी ने एक पटवारी को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पटवारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के अधिकारियों ने पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान में हाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कई कार्रवाई की है. वहीं, राजस्थान के करौली में भी एसीबी ने मंगलवार (5 मार्च) को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने एक पटवारी को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पटवारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी के अधिकारियों ने पकड़ा है. पटवारी ने यह रिश्वत की राशि विवादित जमीन में से फसल कटवाने के एवज में मांगी थी. इस बात की जानकारी परिवादी ने एसीबी को दी. इस शिकायत का एसीबी ने सत्यापन किया और इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया है.

फिलहाल एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रखा है. करौली एसीबी टीम के थानाधिकारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि ACB मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर करौली ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए मासलपुर तहसील के डांडा गांव के हल्का पटवार पटवारी रामसहाय कुशवाह को 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पटवारी 1 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत

थानाधिकारी ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की करौली इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विवादित जमीन पर फसल काटने देने की एवज में आरोपी रामसहाय कुशवाह पटवारी द्वारा 1 लाख की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.. थानाधिकारी ने बताया की एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी करौली इकाई की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर मंगलवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए, करौली शहर पुराने RTO कार्यालय के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जारी है. थानाधिकारी ने बताया की एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के 8 अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त, हो सकती है जांच

Topics mentioned in this article