राजस्थान: 3 किलो सोना, 8 Kg चांदी के गहने; 50 लाख कैश... PWD के भ्रष्ट इंजीनियर के पास मिला बड़ा खजाना

ACB Action: राजस्थान में पीडब्लूडी के भ्रष्ट इंजीनियर दीपक मित्तल के अलग-अलग जगहों पर स्थित तीन बैंक लॉकर की एसीबी ने तलाशी ली. दीपक ने अपनी वैध आय से 200 प्रतिशत अधिक (4.02 करोड़ रुपये अधिक) की संपत्ति अर्जित की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PWD इंजीनियर के पास मिला बड़ा खजाना

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में तैनात पीडब्लूडी के भ्रष्ट एक्सईएन दीपक मित्तल (XEN Deepak Mittal) पर एसीबी की कार्रवाई तलातार जारी है. रविवार को एक्सईएन के ठिकानों पर रेड के बाद अब उसके बैंक लॉकर की तलाशी ली गई. दीपक मित्तल और उसके परिजनों से जुड़े तीन बैंक लॉकर से करीब 3 किलो सोने और करीब 8 किलो चांदी के गहने मिले हैं. इससे पहले दीपक मित्तल के ठिकानों पर एसीबी की रेड में भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, उसने अब तक अपनी आय से करीब 200 गुना अधिक संपत्ति इकट्ठा की है. उसके अलग-अलग जगहों पर करोड़ों रुपये 17 प्लॉट भी मिले हैं. 

एसीबी को मिला एक्सईएन का 3 बैंक लॉकर

एसीबी की टीम को छापेमारी के दौरान एक्सईएन दीपक मित्तल के 3 लॉकर के बारे में पता चला. इसके बाद सोमवार को जयपुर में किसान मार्ग बरकत नगर पीएनबी शाखा में दीपक मित्तल के लॉकर की तलाशी ली गई. जयपुर में पीएनबी लॉकर से डेढ़ किलो सोने और 5 किलो चांदी के गहने मिले.

जब एसीबी की टीम दीपक मित्तल के लॉकर की तलाशी के लिए बैंक पहुंची तो बैंक कर्मचारी चौंक गए. इंस्पेक्टर अभिषेक पारीक के मुताबिक, लॉकर से मिले सोने और चांदी के जेवरों को खंगालने में 6 अधिकारी और कर्मचारियों को 5 घंटे लगे. एक-एक जेवर का वजन कर फोटोग्राफी कर रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

गंगापुर सिटी में बैंक लॉकर की तलाशी

सोमवार को जयपुर में पीएनबी में लॉकर की तलाशी के बाद मंगलवार को गंगापुर सिटी स्थित एसबीआई बैंक के खातों और लॉकर की जांच हुई. गंगापुर सिटी में दीपक मित्तल के भाई अंकुर मित्तल के लॉकर और बैंक खाते की तलाशी ली गई. इस दौरान एसीबी को 800 ग्राम सोना और सवा किलो चांदी के आभूषण मिले. फिलहाल बैंक खातों को सील कर दिया गया है.

Advertisement
जोधपुर में पीडब्लूडी में तैनात एक्सईएन दीपक मित्तल गंगापुर सिटी का रहने वाला था. उसके अधिकांश परिजन गंगापुर सिटी में ही रहते हैं. दीपक का जयपुर में भी आलीशन घर है.

जयपुर आवास से मिला 50 लाख कैश

आय से 200 गुना अधिक संपत्ति का पता चलने पर रविवार को एसीबी ने एक्सईएन दीपक मित्तल के जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. एसीबी की तलाशी में दीपक के जयपुर आवास से 50 लाख रुपये कैश, आधा किलो सोने और डेढ़ किलो चांदी के गहने मिले थे.

18 बैंक खाते में 40 लाख रुपये

इसके अलावा दीपक मित्तल और उसके परिजनों के 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए का भी पता चला. उसने म्यूचुअल फंड में 50 लाख रुपये का निवेश कर रखा था. जांच में यह भी पता चला कि दीपक ने बच्चों की पढ़ाई पर 70 लाख रुपये खर्च किए. रिकॉर्ड के अनुसार, उसके बच्चे जयपुर के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई किए हैं.

Advertisement

यह भी पढे़ं- Rajasthan: 5 मिनट की देरी पर एग्जाम में एंट्री न मिलने से छात्रों का फूटा गुस्सा, BSR कॉलेज के प्रिंसिपल के कमरे में जड़ा ताला

Topics mentioned in this article