विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

ACB Action: 22 बैंक खाते में पैसा, सोने-चांदी के गहने; जयपुर में 2 फॉर्म हाउस... PHED इंजीनियर ने बटोरी बेहिसाब संपत्ति

ACB Action on PHED Engineer: एसीबी की तलाशी में तलाशी के दौरान अशोक जांगिड़ के पास से 54 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें 19 उनके नाम, 3 पत्नी के नाम और 32 बेटे निखिल जांगिड़ के नाम हैं. 

ACB Action: 22 बैंक खाते में पैसा, सोने-चांदी के गहने; जयपुर में 2 फॉर्म हाउस... PHED इंजीनियर ने बटोरी बेहिसाब संपत्ति
PHED के इंजीनियर ने बटोरी बेहिसाब संपत्ति

Rajasthan News: राजस्थान में पीएचईडी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ एसीबी का एक्शन अभी जारी है. सोमवार को बांसवाड़ा में तैनात PHED के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के बैंक लॉकर खोले गए. इस दौरान बैंक लॉकर से आधा किलो सोना मिला है, जिसकी बाजार में 45 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. इससे पहले रविवार को इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ के ठिकानों पर एसीबी की रेड में 35 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने मिले थे. साथ ही 2 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे. 

55 बेनामी संपत्तियां मिली

PHED के इंजीनियर के जयपुर, पावटा (कोटपूतली), मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर और मालपुरा (टोंक) स्थित ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी में 55 बेनामी संपत्तियां, माइनिंग और खनन कारोबार में निवेश, फार्म हाउस, शॉपिंग मॉल, करोड़ों की जमीन, सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद हुआ. जयपुर के पावटा में 4 बीघा और 40 बीघा में फैले दो फार्म हाउस, तीन मंजिला शॉपिंग मॉल और कई व्यावसायिक भवन मिले.

Latest and Breaking News on NDTV

बेटे के नाम क्रेशर, माइनिंग लीज

इसके अलावा पावटा क्षेत्र में बेटे के नाम पर क्रेशर, पॉलिशिंग मशीन, खदानें, माइनिंग लीज व भारी मशीनरी मिली. जन स्वास्थ्य और अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर ने निजी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कोचिंग सेंटर, फार्मा कंपनियों और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों में निवेश कर रखा है, जिसका भी खुलासा हुआ.

22 बैंक खाते में जमा रकम

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के परिवार के नाम 22 बैंक खातों में 21 लाख रुपए मिले हैं. वहीं बच्चों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर 30 लाख रुपए खर्च किए जाने के रिकॉर्ड भी ACB को मिले हैं. उसने फर्जी तरीके से अब तक लगभग 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति इकट्ठा की थी, जोकि उसकी आय से 161 प्रतिशत अधिक संपत्ति है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बेटे के नाम 54 संपत्तियां

एसीबी की तलाशी में तलाशी के दौरान अशोक जांगिड़ के पास से 54 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें 19 उनके नाम, 3 पत्नी के नाम और 32 बेटे निखिल जांगिड़ के नाम हैं. ACB को कई ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं जिनका जांगिड़ की घोषित आय से कोई संबंध नहीं है. जांच में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का दस्तावेजी रिकॉर्ड मिल चुका है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close