RPSC मेंबर संगीता आर्य के घर पर ACB का छापा, IAS पति निरंजन आर्य गहलोत सरकार में थे मुख्य सचिव

ACB Action on RPSC Member Sangeeta Arya: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) सदस्य संगीता आर्य के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम पहुंची है. मंगलवार शाम संगीता के घर पर करीब 4 एसीबी की टीम ने दबिश दी. फिलहाल एसीबी की टीम संगीता आर्य के घर की तलाशी ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RPSC सदस्य संगीता आर्य के घर एसीबी की रेड.

ACB Action on RPSC Member Sangeeta Arya: कांग्रेस से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सदस्य संगीता आर्य के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम पहुंची है. राजधानी जयपुर से अजमेर पहुंची एसीबी की टीम संगीता आर्य के घर पर तलाशी अभियान चला रही है. यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जयपुर से पहुंची टीम अजमेर के टोडर मल स्थित संगीता आर्य के सरकारी बंगले पर मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे से तलाशी अभियान चला रही है. माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पूछताछ या फिर कार्रवाई के लिए एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम संगीता आर्य के आवास पर पहुंची है.

ACB ने संगीता आर्य से 2 घंटे तक की पूछताछ

टीम द्वारा करीब 2 घंटे से संगीता आर्य से बंद कमरे में विभिन्न पत्रावलियों को लेकर पूछताछ की जा रही है. बताते चले कि आरपीएससी मेंबर संगीता आर्य के पति निरंजन आर्य आईएएस अधिकारी हैं. वो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के दौरान मुख्य सचिव के पद पर थे. 
 

Advertisement

सोजत से कांग्रेस की टिकट पर लड़ी थी विधानसभा चुनाव

खुद संगीता आर्य सोजत से कांग्रेस के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हुए मैदान में दम ठोक सकती हैं. राजनीतिक  मायनों में यह स्पष्ट है कि कांग्रेसी मानसिकता वाले अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

फिलहाल एसीबी के अधिकारियों ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है. उनके बयान से स्पष्ट होगा कि आखिर मामला क्या है.

Advertisement

खबर अपडेट की जा रही है.