ACB ने अपने नाम किया नया रिकार्ड, पहली बार एक साल में हुई 101 कार्रवाइयां

राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने 2025 में हेल्पलाइन 1064 और व्हाट्सएप 9413502834 के जरिए 101 कार्रवाइयां कर रिकॉर्ड बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ACB ने राजस्थान में बनाया शतक.

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. इस साल एसीबी ने हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर मिली शिकायतों के आधार पर 101 कार्रवाइयां करके भ्रष्टाचार के खिलाफ 'शतक' पूरा किया है. यह पहली बार है जब एसीबी ने एक साल में इतनी कार्रवाइयां की हैं, जो राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है.

हेल्पलाइन से शुरू हुई जंग

एसीबी की हेल्पलाइन नंबर 1064 की शुरुआत 20 फरवरी 2020 को हुई थी. तब से ब्यूरो लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. आम लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करने में यह हेल्पलाइन कारगर साबित हुई है. साल 2023 में इस हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर पर मिली शिकायतों के आधार पर 78 कार्रवाइयां की गई थीं. वहीं, 2024 में यह संख्या बढ़कर 85 हो गई. इस साल 15 अक्टूबर 2025 तक एसीबी ने 101 कार्रवाइयां पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

टीम की मेहनत और जनता का भरोसा

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कामयाबी पूरी टीम की मेहनत और आम लोगों के विश्वास का नतीजा है. हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई ने भ्रष्टाचारियों में डर पैदा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को और मजबूती से लागू किया जाएगा. 

आमजन की ताकत बना हेल्पलाइन

एसीबी का जागरूकता अभियान और हेल्पलाइन नंबर आम लोगों के लिए बड़ा हथियार बन गया है. लोग बिना डर के शिकायत दर्ज करा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग रही है. यह उपलब्धि न केवल एसीबी की सक्रियता को दिखाती है बल्कि समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ बढ़ते जागरूकता को भी रेखांकित करती है.

Advertisement

भविष्य की योजना

एसीबी ने भविष्य में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है. हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर के जरिए शिकायतें दर्ज कराने की प्रक्रिया को और आसान किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा सकें.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जैसलमेर में फिर हुआ अग्निकांड, वंडर सीमेंट की फैक्ट्री में भीषण लगी आग