
Fire incident in Jaisalmer: जैसलमेर में एक और अग्निकांड की घटना सामने आई है. जिले के पारेवर इलाके में स्थित वंडर सीमेंट फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले फैक्ट्री के लेबर कैंप क्षेत्र में लगी, जहां से लपटें तेजी से फैलती हुई अन्य हिस्सों तक पहुंच गईं.
आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मजदूरों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन लपटों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल विभाग को मौके पर रवाना करना पड़ा. प्रशासन और पुलिस की टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया.
हादसे में लाखों रुपये के नुकसान अंदेशा
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर बचाव दलों की मदद कर रहे हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग का ऑपरेशन जारी है. फैक्ट्री परिसर में धुआं और अफरा-तफरी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- 'इतनी गोलियां दागूंगा कि 7 पीढ़ियां याद रखेंगी' लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जयपुर के व्यापारी को धमकी