
Accident In Bikaner: बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के रायसर में सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 11 पर रविवार दोपहर 4 बजे एक बस और ट्रेलर की भिड़त हो गई, इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 16 घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नापासर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया.
राजलदेसर आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान लोक परिवहन सेवा की यह बस राजलदेसर से बीकानेर की ओर आ रही थी. रायसर के पास अचानक एक ट्रेलर के पीछे जाकर बस भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. दुर्घटना होते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आसपास लोग तुरन्त मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इस हादसे में 70 वर्षीय हवा कँवर की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि 60 वर्षीय बिरमा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन दो के अलावा बस में सवार 16 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
कुछ घायलों की हालत नाजुक
घायलों का इलाज बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. वहीं पुलिस पर पहुँचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.