हैनी ट्रैप में फंसे आरोपी आनंद राज को लाया गया सूरतगढ़, जानें क्या खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने आरोपी आनंदराज की आर्मी कैंट के बाहर पूर्व में संचालित दुकान का निरिक्षण किया और स्थानीय संपर्कों को भी खंगालने का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आनंद राज सिंह

Rajasthan News: पाकिस्तानी महिला एजेंट के सम्पर्क और भारतीय सेना की सूचना उनसे साझा करने के आरोप में आनंदराज को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, अब उसे श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ लाया गया. पुलिस ने आरोपी आनंदराज की आर्मी कैंट के बाहर पूर्व में संचालित दुकान का निरिक्षण किया और स्थानीय संपर्कों को भी खंगालने का प्रयास किया. पुलिस के साथ इंटेलिजेंस के अधिकारी भी साथ बताये जा रहे हैं. पुलिस आज आनंदराज को जयपुर से सूरतगढ़ लायी है.

सूरतगढ़ में आर्मी कैंट के बाहर थी दुकान 

बता दें कि आनंद राज सिंह को सेना की महत्त्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने और सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की तीन महिला एजेंटों के साथ साझा करने के आरोप में अलवर के बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक़ आनंद राज सिंह श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ आर्मी कैंट के बाहर एक वर्दी की दुकान चलाता था. कुछ समय पहले वह अपनी दुकान बंद कर पंजाब चला गया और उसके बाद अलवर के बहरोड़ इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने लगा. इस दौरान भी वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की महिला एजेंटों के संपर्क में था. आनंद राज सिंह अपने सूत्रों से सेना की गोपनीय जानकारी हासिल करता था और फिर उसे पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा करता था. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला एजेंटो ने आनंद राज को अपने प्रेमजाल फंसाया और भारतीय सेना की महत्त्वपूर्ण सूचना लेना शुरू कर दिया.

Advertisement

दुकान का किया मौका निरिक्षण 

रविवार को पुलिस आनंद राज सिंह को जयपुर से लेकर सूरतगढ़ लेकर आयी और आर्मी कैंट के बाहर स्तिथ दुकान का निरिक्षण किया. इस दौरान आनंदराज सिंह के स्थानीय संपर्कों को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस के साथ इंटेलिजेंस के अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बारीकी से मौका मुआयना किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राहुल कस्वां ने शुरू की नई रणनीति, राजेंद्र सिंह राठौड़ को दे डाली खुली चुनौती!

Topics mentioned in this article