मम्मी, बेटा और जीजा... राहुल गांधी को लेकर आचार्य बालमुकुंद ने क्यों कही ये बात

आचार्य बालमुकुंद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मनमोहन सिंह के न‍िधन के बाद होने वाले आवश्‍यक कर्म पूरे होने के बगैर ही राहुल गांधी व‍िदेश घूमने निकल गए, इससे देश को यह पता चलता है कि उनका चाल-चरित्र क्या है'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आचार्य बालमुकुंद (फाइल फोटो)

Acharya Balmukund Statement: भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुंद ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को मम्मी, बेटा, जीजी, जीजा जी की पार्टी का सदस्य बताते हुए कहा कि उन्हें गांधी परिवार का हिस्सा कहने में आश्चर्य होता है. आचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी और राहुल गांधी के बीच कोई संबंध नहीं दिखता, क्योंकि उनका गोत्र तो कुछ और था और अब गांधी का नाम जोड़ने से यह केवल एक भ्रम पैदा होता है. 

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तो वह पूरे देश के थे और कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया, उसे राष्ट्रीय शोक घोषित किया. लेकिन राहुल गांधी उनके निधन पर भ्रमण पर निकल गए. इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आता है. कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ है. 

ये लोग जमानत पर रहने वाले व्यक्ति हैं और जब भी चुनाव आते हैं, वह चुनावी टूर पर भारत आते हैं. इसके बाद वह फिर वापस विदेश में जाकर आराम करते हैं. इससे यह पता चलता है कि उनके मन में भारत और भारतीय संस्कृति के प्रति कोई संवेदना नहीं है.

राहुल गांधी के रवैया पर बालमुकुंद ने उठाया सवाल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बालमुकुंद आचार्य ने राहुल गांधी के रवैए पर भी सवाल उठाए. बालमुकुंद ने कहा क‍ि मनमोहन स‍िंह ने अपना संपूर्ण जीवन पार्टी और देश को समर्पित किया, लेकिन राहुल गांधी ने इसकी कोई परवाह नहीं की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव और कार्यशैली कुछ विदेशी ताकतों से मेल खाती है, जो हमेशा भारत के खिलाफ रहते हैं. कांग्रेस का इतिहास खुद एक उदाहरण है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं कभी भी सम्मान नहीं द‍िया. 

बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि कांग्रेस आज केवल मम्मी, बेटा, जीजी, जीजा जी की पार्टी बनकर रह गई है. यह पार्टी केवल चुनावी टूर के रूप में भारत आती है और लूट-खसोट के अलावा कुछ नहीं करती. कांग्रेस का यह रवैया ही उसकी कमजोर स्थिति का कारण है. अब यह पार्टी केवल कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित रह गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चिकित्सा विभाग में ट्रांसफर की बन रही है योजना, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- पोस्टिंग में किसे मिलेगी प्राथमिकता
 

Topics mentioned in this article