Health Department Transfer-Posting News: राजस्थान में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर घमासान मचा हुआ था. जिसके बाद सरकार हरकत में आई और अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी रोक को हटा दिया गया. यह रोक 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक हटाई गई. ऐसे में अब प्रदेश में बड़े स्तर पर तबालने देखने को मिलेंगे. इससे पहले सीएम भजनलाल ने ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव करते हुए पारदर्शिता को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए. अब इसका असर स्वास्थ्य विभाग में भी देखने को मिलने वाला है. एक कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने तबादले को लेकर बड़ी बात कही है.
स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर को लेकर मंत्री की गाइडलाइन
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य हित में तबादले से प्रतिबंध हटा दिया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भी पूरी पारदर्शिता और गाइडलाइन के आधार पर तबादले किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महिलाओं, दिव्यांगजन, गंभीर बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों के तबादले में प्राथमिकता मिले. भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अधिकारी और कार्मिक लंबे समय तक एक स्थान पर पदस्थापित नहीं रहें, सबको तबादले के जरिए राहत मिलें. इसके लिए चिकित्सा विभाग स्थानांतरण नीति बना रहा है.
जल्द भरी जाएंगी नर्सिंग की खाली सीटें
खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार नर्सिंग और पैरामेडिकल सेवाओं को विशेष महत्व दे रही है. पहले की सरकार के समय भर्तियां नहीं होने से नर्सिंग सेवाएं चरमरा गई थीं. राज्य सरकार ने मिशन मोड में भर्तियां कर नर्सिंग सेवा के रिक्त पदों को काफी हद तक भर दिया है. बाकि रिक्त पदों को भी शीघ्र भर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिक्तियों को भरने के साथ-साथ पदस्थापन में पूरी पारदर्शिता रखते हुए पोर्टल के जरिए से नवचयनित कार्मिकों को वरीयता और मानवीय मापदण्डों के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने पर जोर, चिकित्सा मंत्री ने कहा- ट्रांसफर को लेकर बन रही योजना