राजस्थान के पिलानी में 47 डिग्री के बाद बाड़मेर में तापमान 48 डिग्री, जैसलमेर के BSF छावनी में पारा 50 डिग्री

बाड़मेर में पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया जिसके चलते गांवो में आसमान से बरसती आग ने झुलसाकर कर रख दिया और शहर की सड़के दिनभर तंदूर की तरह तपकर लाल हो गई.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लगातार तापमान बढ़ रहा है. जहां रात में न्यूनतम तापमान 36 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं इससे अलावा जैसलमेर के BSF छावनी में तापमान 50 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. राजस्थान के पश्चिमी जिले बाड़मेर में आसमान से आग बरस रही है. यहां हीट वेव का सबसे ज्यादा असर बुधवार को देखने को मिला जब पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया जिसके चलते गांवो में आसमान से बरसती आग ने झुलसाकर कर रख दिया और शहर की सड़के दिनभर तंदूर की तरह तपकर लाल हो गई.

सड़कों पर पानी का किया छिड़काव

बुधवार (22 मई) को सुबह से सूर्य भगवान ने आग उगलना शुरू कर दिया था भयंकर उमस गर्मी और दोपहर होते होते तेज गर्म हवा से पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया लोगों के घरों में लगे एसी कूलर तक ने काम करना बंद कर दिया सड़के तंदूर की तरह तपने लगी जिसके बाद नगर परिषद बाड़मेर ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिए पानी की बौछारों से छिड़काव कर गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की लेकिन जिस तरह की आग आसमान से बरस रही थी. इसके ऐसे में हर उपाय नाकाम नजर आ रहा है.

Advertisement

चिकित्सा विभाग की तैयारी

भीषण गर्मी और हीट वेव की चेतावनी के बाद चिकित्सा विभाग जयपुर ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. और हीट स्ट्रोक जैसी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद बाड़मेर के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल अस्पताल में गर्मी से प्रभावित मरीज के लिए एक अतिरिक्त वार्ड रिज़र्व कर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सकें. 

Advertisement

आपको बता दे की 16 मई से प्रदेश में हीट वेव की दूसरी लहर शुरू हो गई है मौसम विभाग में इस हीट वेव के एक सप्ताह तक जारी होने की चेतावनी जारी की थी और आज से 48 घंटे में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई थी जिसका असर आज पहले ही दिन देखने को मिला जब तापमान यहां पर 48 डिग्री के पार हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आखिर क्यों बरस रही है इतनी आग, 72 घंटे में और बढ़ेंगे 2-3 डिग्री, जानें कहां कितना तापमान

Topics mentioned in this article