विज्ञापन

राजस्थान में आखिर क्यों बरस रही है इतनी आग, 72 घंटे में और बढ़ेंगे 2-3 डिग्री, जानें कहां कितना तापमान

राजस्थान में अगले 72 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. बॉर्डर इलाकों में 50 डिग्री तक पहुंचा तापमान.

राजस्थान में आखिर क्यों बरस रही है इतनी आग, 72 घंटे में और बढ़ेंगे 2-3 डिग्री, जानें कहां कितना तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के लगभग सभी जिलों में हीट वेव (Heat Wave) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि बॉडर्र इलाकों में तो तापमान करीब 50 डिग्री तक पहुंच गया है. लेकिन सवाल यह है कि राजस्थान में इस बार आखिर इतनी आग क्यों बरस रही है.

दरअसल, मानसून से पहले काफी गर्मी पड़ती है. लेकिन मानसून से पहले उष्णकटिबंधीय चक्रवात बनते हैं जिससे तूफानी हवाओं के साथ बारिश आती है. इस उष्णकटिबंधीय चक्रवात से मौसम में बदलाव होता है. यह उष्णकटिबंधीय चक्रवात अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में उठते हैं. लेकिन इस साल एक भी चक्रवात नहीं आया है. वहीं चक्रवात बनने की आशंका भी कम ही दिख रही है. इस वजह से पूरे देश में ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है. राजस्थान मरूभूमि की वजह से वैसे भी तापमान ज्यादा होता है. वहीं चक्रवात नहीं बनने से इस साल और ज्यादा आग बरस रही है. पिछले साल बिपरजोय चक्रवात 21 दिन तक चला था जिससे काफी राहत हुई थी.

राजस्थान में अभी 5 दिन चलेगा हीट वेव

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हीटवेव से तीव्र हीटवेव और कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि (warm night) का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 72 घंटों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हीट वेव होगी.  पिलानी में इस वक्त सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. पिलानी में तापमान 47.2 डिग्री (सामान्य से 6.3 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया.

राजस्थान में कहां कितना तापमान

पिलानी- 47.2
चूरू- 46.8
डूंगरपुर- 46.8
फलोदी- 46.4
गंगानगर- 46.2
टोंक- 46.1
अलवर- 46
बाड़मेर- 46
संगानेर- 45.8
जैसलमेर- 45.7
जालोर- 45.7
कोटा- 45.7
बारां- 45.5
जोधपुर- 45.2
बीकानेर- 45
जयपुर- 44.9
धौलपुर-44.7
भीलवाड़ा- 44
सीकर- 44
अजमेर- 43.8
पाली- 42.6
माउंट आबू- 34.4

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस जिले में 300 चमागदड़ों की मौत से लोगों में दहशत, संक्रमण की आशंका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close