आखिर जयपुर शहर सीट से कांग्रेस को क्यों बदलना पड़ा प्रत्याशी, जानें पूरी कहानी

जयपुर शहर सीट से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बदलना चौंकाने वाला है. हालांकि, जयपुर शहर सीट से सुनील शर्मा को टिकट देने के बाद कांग्रेस में इसका विरोध शुरू हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रताप सिंह खाचरियावास और सुनिल शर्मा

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. बीते शुक्रवार को 46 उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस ने की थी जिसके बाद रविवार को 3 उम्मीदवारों की घोषणा की है. सबसे बड़ी बात यह है कि रविवार को जो तीन उम्मीदवार की घोषणा की है. उसमें से दो राजस्थान की लोकसभा सीट के उम्मीदवार है. उसमें भी एक सीट यानी जयपुर शहर सीट पर उम्मीदवार को बदलने की घोषणा की गई है. इससे पहले शुक्रवार को जयपुर शहर सीट पर सुनील शर्मा को टिकट दिया गया था. लेकिन रविवार को इसमें बदलाव किया गया और अब जयपुर शहर सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

जयपुर शहर सीट से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बदलना चौंकाने वाला है. हालांकि, जयपुर शहर सीट से सुनील शर्मा को टिकट देने के बाद कांग्रेस में इसका विरोध शुरू हो गया था. यहां तक कि शशि थरूर ने भी इसका विरोध किया. 

Advertisement

शशि थरूर ने अपने एक्स पर पोस्ट किया,

"24 अकबर तक जाने वाली सड़क पर चलते समय उनमें दिव्य बदलाव हो गया होगा. ये उस वक्त का उनका एक ट्वीट है, जब उन्होंने मुझपर हमला किया था."

क्या है विवाद

सुनील शर्मा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद से कांग्रेस को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वाले 'जयपुर डायलॉग' के साथ कथित जुड़ाव को लेकर विवाद शुरु हो गया. ऐसा कहा जाता है कि जयपुर डॉयलॉग द्वारा कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाया जाता है. हालांकि, शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका ‘जयपुर डायलॉग' आयोजित करने वाले संगठन से कोई संबंध नहीं है और उन्हें वहां समय-समय पर कांग्रेस का पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है. वहीं सूत्रों ने बताया कि स्थानीय विरोध के कारण उम्मीदवार बदला गया है.

Advertisement

अब जयपुर शहर सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया गया है. खाचरियावास राजस्थान के सिविल लाइन्स से दो बार विधायक रहे हैं. हालांकि, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.अब सुनील शर्मा की जगह पर उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला है. खाचरियावास को कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर और झुंझुनूं लोकसभा सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंकाया, सीटिंग MP का काटा टिकट