सचिन पायलट ने टोंक में क्यों कहा- 'अंतिम सांस तक रहेगा राजस्थान की जनता से रिश्ता'

राजस्थान की जनता से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक रहेगा. उनकी इस बात से यह साफ हो गया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सचिन पायलट

Sachin Pilot: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें टोंक सीट पर भी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. उम्मीद थी कि टोंक सीट से सचिन पायलट का नाम आएगा लेकिन लिस्ट में टोंक सीट से हरीश चंद मीणा नाम शामिल किया गया. वहीं, लिस्ट जारी होने के बाद टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मीडिया से बात की तो उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक रहेगा. उनकी इस बात से यह साफ हो गया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह प्रदेश की राजनीति में ही सक्रियता में अपनी भूमिका निभाएंगे. 

सचिन पायलट के इस बयान के बाद यह भी कहा जा रहा है कि वह अब राजस्थान की राजनीति में और सक्रिय होंगे. क्योंकि कांग्रेस उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारेगी. ऐसे में उनका राज्य की राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी है.

Advertisement

प्रत्यशियों के नाम पर सचिन पायलट ने क्या कहा

सचिन पायलट ने कोंग्रेस की दूसरी सूची में राजस्थान में कोंग्रेस के 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर कहा कि बड़ी खुशी है कि एआईसीसी ने राजस्थान के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है और राजस्थान में कोंग्रेस के जो जिताऊ उम्मीदवार थे. उन्हें पहली सूची में मौका दिया है. राजस्थान में पिछले 10 सालों में भाजपा के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जनता के पास मौजूद है कि भाजपा के सांसदों ने आखिर क्या किया है एआईसीसी ने बड़ा अध्यन करने के बाद जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

Advertisement
Advertisement

राहुल कंस्वा के कांग्रेस में आने पर सचिन पायलट ने क्या कहा

अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट के राजस्थान की पहली सूची में नाम नहीं होने के बाद क्या यह तय है कि अब अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट लोकसभा चुनाव नही लड़ेंगे के सवाल पर पायलट ने कहा कि जो भी चुनाव लड़ेगा या नहीं लड़ेगा इसका निर्णय अखिल भारतीय कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी निर्णय लेती है कि सबको अलग अलग जिम्मेदारी देती है. जो 10 नाम की लिस्ट आई है वह युवा ओर जिताऊ उम्मीदवार है, राहुल कस्वा के कोंग्रेस में आने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भाजपा के वर्तमान सांसद हमारी पार्टी में आये है वह हमारी पार्टी के लंबे इतिहास और विचारधारा को देखकर आये हैं यह अच्छी बात है.

वही अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार के पूर्व मंत्रियों के बीजेपी में जाने के कारणों के सवाल पर पायलट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जब पार्टी छोड़ता है. उनकी क्या मजबूरियां होगी क्या परिस्थियां होगी यह मैं नहीं जानता लेकिन अचानक इतना बड़ा ह्रदय परिवर्तन होना चुनाव से ठीक पहले जनता सवाल पूछ सकती है. हमारी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है पार्टी छोड़कर जाने वालों को जनता जवाब देगी.

वैभव गहलोत को लेकर क्या बोले सचिन पायलट

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर से पिछला चुनाव हारने के बावजूद सीट बदलकर जालोर-सिरोही से टिकिट दिए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि देखिये राजनीति में हार में हार जीत चलती जो भी टिकिट वितरण हुआ है यह कोंग्रेस पार्टी के सेंट्रल लीडरशिप ने किया है. परिस्थिति को देखा क्षेत्र को देखा जनता की मांग को देखा जो भी जंहा से चुनाव लड़ेगा मजबूती से लड़ेगा ओर पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.

वहीं सचिन पायलट ओर राजस्थान की जनता के रिश्ते पर जब सवाल किया गया तो सचिन पायलट बोले जीवन की अंतिम सांस तक मेरा राजस्थान कि जनता से रिश्ता रहेगा. यह कहते हुए पायलट ने भविष्य में राजस्थान की राजनीति में सक्रिय भागीदारी के संकेत भी दे दिए.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनावः कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट में पायलट गुट का दबदबा, क्या कम हो रहा गहलोत का 'जादू'

Topics mentioned in this article