Rajasthan News: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन जनों की मौत के हादसे के बाद राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ शहर में भी अग्निशमन विभाग ने कोचिंग संस्थानों व लाइब्रेरियों की जांच शुरू कर दी. कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों की जांच में बड़ी अनियमितता सामने आई . किसी भी कोचिंग और लाइब्रेरी में फायर एनओसी नहीं पाई गई, सभी अवैध रूप से चल रहीं थीं. यहां भी कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
स्टूडेंट्स की सुरक्षा को किया जा रहा नजरअंदाज
अग्निशमन विभाग ने शहर में 30 से अधिक लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया. कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. आपातकालीन स्थिति में बाहर निकलने के रास्ते तक नहीं हैं. तंग गलियों में कोचिंग चल रही हैं. यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं. दिल्ली में हुए हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया. कोचिंग संस्थाओं की सुरक्षा की जांच कर रही है.
कोचिंग संस्थानों को जारी किया तीन दिन का नोटिस
नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार और विभाग के निर्देश पर शहर में चल रही कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों की जांच की है, जिनमें अनेक कमियां सामने मिलीं. किसी के पास फायर एनओसी नहीं थी. इसके अलावा जो कोचिंग खोलने के नियम हैं, उसके बारे में भी इसे कागजात मांगे गए हैं. किसी ने भी मौके पर कागजात नहीं दिखाए. विभाग ने कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरियों के संचालकों को तीन दिन का नोटिस जारी किया है. उचित जवाब नहीं देने पर कोंचिग को सील कर दिया जाएगा.