चित्तौड़गढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी हुई भंग, पूर्व सचिव ने सहकारिता मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा

चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर सहकारिता विभाग ने 5 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन भी किया है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान क्रिकेट में विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग करने के बाद अब सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. इसके साथ ही सहकारिता विभाग ने 5 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन भी किया है, जो अगले 3 महीने में चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन करवाएगी. 

इस कार्रवाई के बाद चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री गौतम दक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि परिवार के सदस्यों को एसोशिएशन में शामिल करने के लिए ऐसा किया गया है.

Advertisement

कोर्ट में अपील करने की चेतावनी

चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व सचिव शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि सहकारिता मंत्री की वजह से चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग किया गया है. वह अपने परिवार के सदस्यों को चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल करवाना चाहते थे, ताकि वह उन्हें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़वा सकें. इसके लिए उन्होंने पूर्व में हुई बैठकों में भी मुझसे कहा था, लेकिन जब मैंने उनकी यह बात नहीं मानी, तो उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को ही भंग करा दिया. जो पूरी तरह से असंवैधानिक कदम है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर मैं कोर्ट में अपील करूंगा. ताकि चित्तौड़गढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को न्याय मिल सके. 

Advertisement

शक्ति सिंह राठौड़ चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव होने के साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह के चूरू में हुए चुनाव विवाद में अपनी ही कार्यकारिणी के खिलाफ जाकर पराक्रम का साथ दिया था. वहीं शक्ति सिंह के बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ के निवर्तमान सांसद सीपी जोशी के अच्छे संबंध बताए जाते हैं. ऐसे में शक्ति सिंह और चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन पर हुई कार्रवाई ने आरसीए के सभी जिला संघों के पदाधिकारियों में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.

Advertisement

एडहॉक प्रदेश के 31 जिला क्रिकेट संघों में अनियमितता की जांक कर रही

दरअसल, राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर कार्रवाई करते हुए कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. इसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया है. जिसके बाद जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन कर किया गया है. वहीं सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारणी से आरसीए के पूर्व सचिव भवानी सामोता को निष्कासित कर दिया गया था. ऐसे में अब एडहॉक प्रदेश के 31 जिला क्रिकेट संघों में हो रही अनियमिताओं और शिकायतों की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः जानें रविंद्र सिंह भाटी को कौन सी मिली Security? राजपूत समाज ने की थी Z+ सुरक्षा की मांग