Rajasthan News: राजस्थान के कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को हिण्डौन सिटी के क्यारदा खुर्द में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में रखे खाद और बीजों के भंडार की गहन जांच की. निरीक्षण का मकसद किसानों को मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था.
किसान की शिकायत पर खुला मिलावट का राज
निरीक्षण के दौरान नादौती के बामोरी गांव के किसान मिटठन लाल धाकड़ ने मंत्री को बताया कि उन्होंने राज सीड्स से खरीदे चने के बीजों में मिलावट पाई. मौके पर बीजों की जांच में उनकी गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया. किसान की शिकायत ने गोदाम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए.
निःशुल्क बीज योजना के पैकेट पड़े बेकार
मंत्री ने पाया कि कृषि बजट 2023-24 के तहत मुफ्त बांटे जाने वाले बीजों के करीब एक लाख पैकेट गोदाम में बेकार पड़े हैं. ये पैकेट किसानों तक पहुंचाए नहीं गए. डॉ. मीणा ने इस लापरवाही की गहन जांच के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
दुकान में मिले प्रतिबंधित कीटनाशक
गोदाम के बाद मंत्री ने करौली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित परम सुख खाद बीज भंडार दुकान की भी जांच की. यहां दुकान के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और सामग्री की एक्सपायरी डेट की पड़ताल की गई. जांच में 20 बाल्टियां प्रतिबंधित कीटनाशक पकड़े गए. मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
किसानों के हितों की रक्षा का वादा
निरीक्षण के बाद डॉ. मीणा ने कहा कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा. मिलावट करने वालों और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद वे करौली के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें- RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 3 में अजमेर का दबदबा; जानें टॉपर का नाम