अहमदाबाद प्लेन क्रैश: नियति ऐसी... पति के पास जा रही थीं खुशबू, अब अंतिम संस्कार के लिए पति को लंदन से आना पड़ा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली खुशबू के पति विपुल लंदन के अस्पताल में डॉक्टर हैं. शादी के बाद वह लंदन लौट गए और खुशबू वीजा व अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट से अपने पति के पास लंदन जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खुशबू राजपुरोहित की मौत

अभी 12 दिन बाद खुशबू 23 साल की होने वाली थी. शादी को भी मात्र पांच महीने ही हुए थे. शादी के बाद पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी. नियति देखिए कि जिस विमान की 192 नंबर सीट पर वह बैठ पति के पास पहुंचने और लंदन की जिंदगी जीने के सपने देख रही थी. वही प्लेन टेक-ऑफ करने के कुछ क्षण बाद क्रैश हो गया. खुशबू खुद ही नहीं, उसके सपने भी मौत की आगोश में समा गए. उसकी मौत की खबर सुन हर कोई दु:खी था. परिजनों के आंसू रूक नहीं रहे थे. 

बारिश के बीच हुआ अंतिम संस्कार

अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लैन क्रैश में जान गंवाने वाली खुशबू राजपुरोहित का शव जब रविवार को लूणी के खाराबारा स्थित ससुराल में पहुंचा तो आसमां भी रोता हुआ नजर आया, जिस पति से मिलने के लिए वह उड़ान भर रही थी, अब उसी पति को पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन से आना पड़ा है. खुशबू के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग जुटे. बारिश के बीच उसकी चिता को चद्दरों से ढका गया. चलती बारिश में अंतिम संस्कार हुआ. खुशबू को उनके जेठ यशपाल सिंह राजपुरोहित ने मुखाग्नि दी है.

12 जून को अहमदाबाद में उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में बालोतरा के अराबा की खुशबू राजपुरोहित भी सवार थी. खुशबू की शादी मूलत: जोधपुर के लूणी में खाराबेरा, लंबे समय से पाली में रह रहे विपुल सिंह के साथ गत 18 जनवरी को शादी हुई थी.

प्लेन क्रैश पर लंदन से आए पति विपुल

विपुल सिंह लंदन के अस्पताल में डॉक्टर हैं. शादी के बाद वह लंदन लौट गए और खुशबू वीजा व अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट से अपने पति के पास लंदन जा रही थी. खुशबू के पिता खुद अपनी बेटी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विदा कर लौट रहे थे कि मेहसाणा के पास उन्हें हादसे की खबर मिली. प्लेन क्रैश की खबर मिलते ही खुशबू के पति डॉक्टर विपुल लंदन से खाराबेरा पहुंच गए थे.

डीएनए जांच से शव की हुई पहचान

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डीएनए टेस्ट के बाद शव की पहचान होने पर रविवार सुबह परिजनों को खुशबू का पार्थिव शरीर सौंपा गया. इसके बाद खुशबू का पार्थिव शरीर अहमदाबाद से बारिश के बीच पाली होते हुए गुजरात सरकार की एम्बुलेंस से खाराबेरा पहुंचा. एम्बुलेंस के आगे पुलिस वाहन एस्कोर्टिंग कर रहा था. पीछे निजी वाहनों में परिवार के लोग थे.

Advertisement

इससे पहले अहमदाबाद से लेकर जोधपुर तक खुशबू राजपुरोहित की एम्बुलेंस को लोगों ने रोककर उसे पुष्पांजलि अर्पित की. खुशबू के पार्थिव शरीर को ससुराल के पैतृक घर में ले जाकर रश्म कर शमशान ले जाया गया. यहां गमगीन माहौल में अन्तिम विदाई दी गई.

इस दौरान हर किसी की आंखे नम हो रही थी, वहीं परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. अन्तिम संस्कार से पहले बारिश होने व इसके बाद भी हल्की बारिश रूक रूक जारी रही कुछ देर बारिश थमने के बीच अन्तिम संस्कार किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जयपुर एयरपोर्ट के आसपास क्षेत्र में भय का माहौल, लोगों को सता रही चिंता

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़, टाटा ग्रुप ने किया ऐलान

Advertisement