राजस्थान के सीकर में वायु प्रदूषण होने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कई लोगों को अस्पताल जाना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. यहां शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ गया, जिसके कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस हुई. कई लोग एसके हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
सांस लेने में हो रही दिक्कत
कई लोग अस्पताल आए हैं. प्रदूषण कहां से आया, यह जांच का विषय है. करीब 100 लोग अस्पताल आए हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है. एक महिला ने कहा कि पहले हमें लगा कि धुआं है, बाद में हमने सोचा कि यह कोहरा हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे खांसी, सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई.
बच्चों और बुजुर्ग पर दिखा असर
महिला ने बताया कि 10 से 12 बच्चे और 20 के करीब मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे हैं. महिला, बच्चे और बुजुर्गों पर इसका अधिक असर दिख रहा है. घटना शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक समस्या रही.
इलाके में धुआं जैसा फैला हुआ था
वहीं, एसके हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. शिवपाल सिंह ने बताया कि इलाके में धुआं जैसा कुछ फैला हुआ था, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब लोगों को परेशानी होने लगी तो एहसास हुआ कि कोई समस्या है. इसके बाद लोगों को अस्पताल लाया गया. 15 से 16 बच्चों को अस्पताल लाया गया और 5 से 6 वयस्कों को भी अस्पताल लाया गया है. सभी की हालत स्थिर है, कोई गंभीर नहीं है. डीएम और एसपी भी अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस के वें 12 वर्तमान विधायक, जिनको बनाया जिलाध्यक्ष; देखें नाम