विज्ञापन

Ajmer: मजदूरी पर गई थी मां, खेल-खेल में 2 भाइयों ने खुद को संदूक में कर लिया बंद; दम घुटने से दोनों की मौत

बच्चों के पिता की 3 साल पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी जिसके बाद महिला मज़दूरी कर अपने तीन बच्चों का परिवार चला रही थी.

Ajmer: मजदूरी पर गई थी मां, खेल-खेल में 2 भाइयों ने खुद को संदूक में कर लिया बंद; दम घुटने से दोनों की मौत
पीसांगन का सरकारी अस्पताल

Ajmer: अजमेर जिले में 2 मासूम भाइयों की संदूक में दम घुटने से मौत हो गई. दोनों भाई खेलते वक्त लोहे की संदूक में बंद हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान मां मजदूरी पर गई थी. पति की मौत के बाद बच्चों को अकेले पाल रही महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मामले की जानकारी मिलते मौके पर परिजन और पड़ोसी पहुंचे, उन्होंने दोनों बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया. यह मामला पीसांगन का है, जहां घर में दोनों भाई खेल रहे थे. खेल-खेल में ही उन्होंने खुद को लोहे के संदूक में बंद कर लिया. इसके बाद वह संदूक को खेल नहीं पाए और उनका दम घुट गया. हृदयविदारक हादसे में दोनों बच्चों की जान चली गई.  

मां की चीख सुनकर जेठ और पड़ोसी मौके पर पहुंचे

घटना के वक्त उनकी मां लाडली खातून मजदूरी के लिए बाहर गई हुई थी. मृतक बच्चे साबिर (6) और समीर (4) घर में खेलते समय संदूक में बंद हो गए. मां के लौटने पर दोनों घर में नहीं मिले, जिसके बाद उसने खोजबीन की और संदूक खोलने पर दोनों अचेत अवस्था में मिले. मां की चीख सुनकर जेठ लक्ष्मण चीता और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. 

3 साल पहले हुई थी पति की मौत

इस घटना के बाद बच्चों को तत्काल ही पीसांगन अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह लामरोड़ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय मय टीम के अस्पताल पहुंचे और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बच्चों के पिता नाथूलाल की भी 3 साल पहले सर्पदंश से मौत हो गई थी और अब इस दर्दनाक हादसे के बाद महिला सिर्फ एकलौती बेटी के सहारे है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास का निधन, आग से जलने के बाद अहमदाबाद में चल रहा था इलाज

देखिए वीडियो-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close