Rajasthan: सिर्फ 5 रुपये के लिए चली छुरी-तलवार, खूनी संघर्ष में चाचा-भतीजे की मौत; कई अन्य घायल

पाकीजा मीट शॉप का इमरान सस्ते दामों पर ‘चिकन' बेच रहा था और आरोपी पक्ष उस पर दाम बढ़ाने का दबाव बना रहा था. इसी को लेकर दोनों में पहले गाली-गलौज हो गई. इसके बाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में रामगंज थाना क्षेत्र में चिकन के दाम को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान कुरैशी समाज के दो गुटों ने एक दूसरे पर चाकू, छुरियों और तलवार से हमला बोल दिया. इस खूनी संघर्ष में चाचा-भतीजे की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल भी हुए हैं. दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई, जिसको देखते घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

चिकन के रेट पर हुई तीखी बहस

मामले की शुरुआत चिकन के दाम को लेकर कुरैशी समाज के व्हाट्सएप एक ग्रुप से हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार रात मृतक इमरान और आरोपी अब्दुल अली के बीच 155 रुपये और 160 रुपये प्रति किलो चिकन के रेट को लेकर तीखी बहस हुई, जो गाली-गलौज तक जा पहुंची. 

घात लगाए बैठे लोगों ने किया हमला

हमले में घायल सलमान कुरैशी ने बताया कि सोमवार को डीग्गी बाजार निवासी अल्लाहरखा ने राजीनामे के बहाने एचएमटी के सामने स्थित पाकीजा मीट शॉप परमीट शॉप पर आने का आग्रह किया था. मंगलवार को दुकान बंद थी, इसलिए बात करने के लिए दुकान के सामने बुलाया गया, लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे अब्दुल अली, एहसान, अल्लाहरखा, सलमान टीटू, नापू और एवेज ने चाकू, छुरियों और तलवारों से हमला बोल दिया. 

हमले में इमरान और उसके भतीजे शाहनवाज की मौत

घायल इमरान और शाहनवाज को तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा खूनी संघर्ष में इरफान, शाहरुख, शाहबाज और सलमान गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हिमांशु जांगिड़ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

Advertisement
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुभाष नगर चुंगी के पास उस समय हुई जब लगभग 40-50 हमलावर ब्यावर रोड स्थित मांस की एक दुकान में घुस आए और धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

चिकन के दाम पर खूनी संघर्ष

पुलिस के अनुसार, पाकीजा मीट शॉप का इमरान सस्ते दामों पर ‘चिकन' बेच रहा था और आरोपी पक्ष उस पर दाम बढ़ाने का दबाव बना रहा था. वारदात स्थल से पुलिस ने हमलावरों द्वारा हमले के लिए ले गए डंडे लोहे की रोड और कांच की बोतले सहित अन्य सामग्री जप्त की है.

एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात के फुटेज कैद हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

अजमेर में चिकन के दाम को लेकर चले चाकू- छुरी, पाकीजा मीट शॉप के मालिक और रिश्तेदार की मौत

Rajasthan: लॉकअप में टॉर्चर, प्राइवेट पार्ट के उखाड़े बाल; पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने किया सुसाइड