
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में मीट के रेट को लेकर दो गुट के लोगों में झगड़ा हो गया. मामली बात से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों गुटों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में मीट शॉप के मालिक और उसके रिश्तेदार की जान चली गई है. वहीं, कई लोग चाकूबाजी में घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
सब्जी मंडी के पास हुई चाकूबाजी
जानकारी के अनुसार, दो गुटों में चाकूबाजी की घटना रामगंज थाना क्षेत्र के ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी के पास की है. विवाद की जड़ चिकन के रेट और आपसी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, कल रात से ही पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और ग्राहक में चिकन के रेट को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसके बाद मंगलवार को दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ बार कर दिए.
चाकूबाजी में 6 लोग घायल हुए
चाकूबाजी में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें लहूलुहान हालत में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. जहां पर पाकीजा मीट शॉप के मालिक इमरान और उसका भतीजा शाह नवाज की मौत हो गई है. जबकि इरफान, शाहरुख, शाहबाज और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया.

मृतक शाहनवाज (फाइल फोटो)
पीठ पर चाकू-छुरी से हमले का आरोप
घायल सलमान कुरैशी ने बताया कि सोमवार रात अल्लाहरखा नामक युवक ने डीग्गी बाजार में मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन पाकीजा मीट वाले वहां नहीं गए. इसके बाद दोनों पक्षों में फोन पर गाली-गलौज हुई. मंगलवार को राजीनामे के बहाने इमरान को दुकान पर बुलाया गया, लेकिन वहां डीग्गी बाजार से आए अब्दुल अली, एहसान, अल्लाहरखा, सलमान टीटू, नापू और एवेज ने एक राय होकर चाकू, छुरी और तलवारों से इमरान व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी और कई बार झगड़े हो चुके थे. सोमवार को ये रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वही कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर शहर के तमाम थाना अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस जाता अस्पताल और घटनास्थल पर तैनात रहा.
मीट के रेट को लेकर हुआ झगड़ा- पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि कल किसी वाट्सएप ग्रुप में मीट के रेट को लेकर दो ग्रुपों में झगड़ा हुआ था. दोनों समूह एक ही समुदाय के हैं. वाट्सएप ग्रुप में झगड़े के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट को उतारू हो गए और आजएक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की घटना में दोनों ग्रुपों के कई लोग घायल हो गए.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: जेल से छूटकर आए युवक ने किया तांडव, श्मशान के सामने कार में लगाई आग
ACB Action: भ्रष्ट PP को एसीबी ने कोर्ट में किया ट्रैप, रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो खाने लगा नोट