Rajasthan: पुष्कर के BSF जवान की सैन्य सलामी के साथ अंतिम विदाई, हिसार में संदिग्ध हाल में हुई थी मौत

सागर सिंह का परिवार पूरी तरह देशभक्ति में रचा-बसा है. सागर के बड़े भाई भारतीय सेना के जवान हैं, जबकि उनके पिता गुमान सिंह एक किसान हैं. सागर खुद दो साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्कर के बीएसएफ जवान की सैन्य सलामी के साथ अंतिम विदाई

Rajasthan News: अजमेर में पुष्कर के बीएसएफ जवान सागर सिंह रावत का उनके पैतृक गांव में सोमवार को सैन्य सलामी के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बीएसएफ जवान के अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान हर किसी की आंखे नम रहीं और इलाके में चारों तरफ सागर के बहादुरी के ही चर्चा रहे. सागर सिंह रावत दो साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुए थे. हिसार में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में सागर सिंह की मौत हो गई थी. 

हिसार में संदिग्ध हाल में मौत

पुष्कर के गोवालिया किशनपुरा के रहने वाले सागर सिंह हिसार में बीएसएफ में तैनात थे. जहां पर संदिग्ध हाल में मौत के बाद सागर सिंह रावत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सागर का लाया गया. जैसे ही बीएसएफ के वाहन से सागर सिंह का शव उनके घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया. नम आंखों के साथ गांव और आसपास के लोगों ने भारत माता की जय और सागर सिंह अमरे रहे के नारे लगाए. 

Advertisement

भारतीय सेना में है बड़ा भाई

इसके बाद सैन्य सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई. सागर सिंह का परिवार पूरी तरह देशभक्ति में रचा-बसा है. सागर के बड़े भाई भारतीय सेना के जवान हैं, जबकि उनके पिता गुमान सिंह एक किसान हैं. सागर का दो साल पहले ही बीएसएफ में चयन हुआ था. जवान बेटे की आकस्मिक मौत ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है.

Advertisement

अंतिम संस्कार में तिलोरा सरपंच समुंद सिंह रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और सभी ने इस वीर सपूत को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी. सागर सिंह की मौत के कारणों की जांच अभी जारी है. ग्रामीणों और परिजनों ने सरकार से मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

ड्यूटी पर तैनात इंडियन नेवी के जवान की मौत, पार्थिव शरीर सीकर आते ही गांव में छाई उदासी

डेढ़ महीने पहले CRPF में भर्ती हुए 24 साल के जवान की हार्ट अटैक से मौत, बिहार में ट्रेनिंग...कमरे में मिला बेहोश