
Indian Navy Soldier Dies: सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के शिवभजनपुरा निवासी इंडियन नेवी में तैनात जवान लोकेश बुरड़क की केरल के कोच्चि में ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां ब्रेन हेमरेज होने से जवान लोकेश शहीद हो गया. जवान लोकेश बुरड़क का पार्थिव देह तिरंगा में लपेटकर शनिवार को उनके पैतृक गांव शिवभजनपुरा लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
गार्ड ऑफ ऑनर से दी गई अंतिम सलामी
इस दौरान सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी दी जिसके बाद चचेरे भाई ने जवान के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार से पहले गांव में करीब 10 किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फूल बरसाते हुए भारत माता के जयकारे और शहीद लोकेश बुरड़क अमर रहे के जयघोष लगाए. जवान लोकेश के आकस्मिक निधन से गांव में शोक की लहर फैल है.
माता पिता का इकलौता बेटा
आपको बता दें कि लोकेश बुरड़क 7 फरवरी 2020 को भारतीय सेना की द्रोणाचार्य यूनिट में भर्ती हुए थे, जिनकी ड्यूटी केरल के कोच्चि में थी. शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें सेना के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शहीद लोकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पिता परसाराम बुरड़क गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं. वहीं शहीद की बड़ी बहन उर्मिला पढ़ाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में खोजा ब्लाइंड मर्डर का आरोपी; पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या