अजमेर में क्रिश्चियन महिला इलैन डिक्सन ने अपनाया सनातन धर्म, अब वैष्णवी जोशी के नाम से जानी जाएंगी

राजस्थान में अजमेर के पंचशील नगर की इलैन डिक्सन ने ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया और अब वैष्णवी जोशी के नाम से जानी जाएंगी. पंचशील नगर के शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ यह बदलाव हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में ईसाई लड़की ने सनातन धर्म को अपनाया है.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर शहर के पंचशील नगर में रहने वाली इलैन डिक्सन ने ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है. अब वे वैष्णवी जोशी के नाम से जानी जाएंगी.

यह बदलाव पंचशील नगर के शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हवन, पूजा और मंत्रोच्चारण के बीच हुआ. इस खास मौके पर मंदिर में मौजूद लोगों ने वैष्णवी के फैसले का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.

बचपन से था सनातन धर्म की ओर झुकाव

वैष्णवी ने बताया कि उनकी मां की शादी एक ईसाई व्यक्ति से हुई थी, जिससे उनका जन्म हुआ. लेकिन बचपन से ही उनका मन हिंदू धर्म की ओर खींचा चला गया. वे अपनी नानी के साथ रहती थीं, जो जोशी परिवार से थीं और हिंदू धर्म का पालन करती थीं.

नानी रोज पूजा करती थीं और चंदन का टीका लगाती थीं, जो वैष्णवी को बहुत पसंद था. धीरे-धीरे वे हिंदू परंपराओं में रम गईं. पूजा-पाठ, देवी-देवताओं की कहानियां और सनातन संस्कृति ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया.

Advertisement

सनातन धर्म से मिली आत्मिक शांति

वैष्णवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सनातन धर्म ने उन्हें सच्ची शांति और जीवन का सही रास्ता दिखाया. लंबे समय से उनके मन में यही इच्छा थी कि वे उसी धर्म को अपनाएं, जिससे उनका दिल जुड़ा है.

अब वैदिक अनुष्ठानों के साथ उन्होंने खुद को पूरी तरह सनातन धर्म से जोड़ लिया है. वे कहती हैं, “मुझे गर्व है कि मैं अब वैष्णवी जोशी के रूप में सनातन परंपराओं के साथ जीवन जिऊंगी.”

Advertisement

नए जीवन की शुरुआत

वैष्णवी ने अपने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि वे अब सनातन धर्म की शिक्षाओं को अपनाकर जीवन बिताएंगी. मंदिर में मौजूद लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की. वैष्णवी का कहना है कि यह उनके लिए न सिर्फ धर्म परिवर्तन, बल्कि एक नई और सार्थक जिंदगी की शुरुआत है.

यह भी पढ़ें - पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर शव तालाब में फेंका, पति बोला- कुछ किया तो सबको मार डालूंगा

Advertisement