
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू में एक महिला व उसके तीन बच्चों के शव तालाब और पानी की टंकी में मिलने से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि महिला के पति ने ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद शव को पानी में फेंक दिया है. पुलिस ने तीनों बच्चों और महिला का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक महिला के पति का आचरण संदिग्ध पाए जाने पर उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है.
तालाब और टंकी में मिला शव
जानकारी के अनुसार, रविवार को बंधनाऊ दिखनादा गांव के रहने वाले सुभाष की पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव तालाब में मिले. वहीं, जेठी के बेटे संजय (2) और छोटी बेटी आरुषि (3) का शव पास ही पानी की टंकी में मिला. पुलिस ने बताया कि जेठी का पति सुभाष शनिवार रात को चारों की तलाश कर रहा था और उसने परिवार के पड़ोसियों को इस बारे में सूचित किया था.
2016 में हुई थी शादी
महिला के पिता भादासर निवासी भंवरलाल जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि 2016 में मेरी पुत्री जेठी की शादी बंधनाउ निवासी सुभाष जाट के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही सुभाष व उसका चाचा मुखराम मेरी बेटी जेठी को कम दहेज का ताना देकर परेशान करते थे, शादी के बाद मेरी बेटी जेठी के तीन संतान उत्पन्न हुई.
चोरों के शरीर पर चोट के निशान
शनिवार रात को हमारे पास फोन आया कि की सुभाष ने अपनी पत्नी व तीनों पुत्र पुत्री को मारपीट कर पानी की डिग्गी व कुंड में डालकर हत्या कर दी. जिस पर हम लोग बंधनाउ गांव पहुंचे और सूचना देकर मौके पर पुलिस बुलवाई. पुलिस की मौजूदगी में मेरी बेटी 24 वर्षीय जेठी पत्नी सुभाष, 6 वर्षीय इशिका, 4 वर्षीय आरुषि, 2 वर्षीय संजय को पानी से बाहर निकाला. रिपोर्ट में बताया कि चारों के शरीर पर चोट के निशान भी हैं.
पति बोला- मारकर पानी में डाला है
साथ ही पुलिस को दी रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया कि सुभाष ने उस वक्त सभी के सामने कहा कि मैंने इनको मारकर पानी में डाला है. मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो सबको मार डालूंगा. सुभाष के चाचा मुखराम ने भी कहा कि इसके खिलाफ कार्रवाई की तो ठीक नहीं रहेगा.