अवैध मीट और चिकन शॉप को लेकर अजमेर में बवाल, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

करीब एक घंटे तक इंतजार कराने के बावजूद आयुक्त नीचे नहीं आए. इससे नाराज प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क उठा और वे जबरन नगर निगम कमिश्नर के चेंबर में घुस गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध मीट और चिकन शॉप को लेकर अजमेर में बवाल

Rajasthan News: अजमेर शहर में अवैध रूप से संचालित मीट और चिकन की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर निगम की नई बिल्डिंग पर जमकर हंगामा हुआ. हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में नगर निगम परिसर पहुंचे और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शहर में खुलेआम अवैध मीट व चिकन की दुकानों का संचालन हो रहा है, लेकिन नगर निगम आंखें मूंदे बैठा है. प्रदर्शन के चलते नगर निगम भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

कमिश्वर पर भड़क उठे प्रदर्शनकारी

हिंदूवादी संगठन के चेतन सैनी ने बताया कि प्रदर्शनकारी नगर निगम कमिश्नर देशलदान से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन करीब एक घंटे तक इंतजार कराने के बावजूद आयुक्त नीचे नहीं आए. इससे नाराज प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क उठा और वे जबरन नगर निगम कमिश्नर के चेंबर में घुस गए. इस दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के चेंबर के बाहर भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. नगर निगम कार्यालय में कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया.

कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

हंगामे के बीच नगर निगम कमिश्नर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि अगले 24 घंटे में अजमेर शहर में संचालित सभी अवैध मीट और चिकन शॉप्स की जांच करवाई जाएगी और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. पूरे घटनाक्रम के दौरान नगर निगम परिसर में भारी शोर-शराबा और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए.

यह भी पढ़ें-

जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर अचानक हलचल, कैद में हैं सोनम वांगचुक, प्रशासन को मिली जानकारी के बाद सुरक्षा कड़ी

Advertisement

OMR शीट घोटाला और पेपर लीक के खिलाफ बाड़मेर में युवाओं का प्रदर्शन, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा