Barmer News: ओमएआर शीट घोटाला और पेपर लीक के खिलाफ बाड़मेर में युवा लामबंद हो गए हैं. जिला कलेक्ट्रेट के सामने हजारों की संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हरीश चौधरी, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी समेत कई कांग्रेस नेता भी धरने पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भंग किया जाए. पिछले वर्षों में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई स्तर पर निष्पक्ष जांच की भी मांग उठी. सांसद उमेदाराम बेनीवाल ने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनके हक की आवाज को संसद में उठाकर मजबूत पैरवी की जाएगी.
प्रदर्शनकारी बोले- हजारों अभ्यर्थी प्रभावित
युवाओं ने कई भर्ती परीक्षाओं पर संदेह जताते हुए मांग की, "एग्जाम में अनियमितताओं का पता लगाया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए." उनका आरोप है कि इस ओमएआर शीट में घोटाले से हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हुआ है.
भर्ती में पदों के वर्गीकरण की भी मांग
इसके अलावा, चतुर्थ श्रेणी, LDC और अन्य भर्तियों में आरक्षण के अनुसार पदों का वर्गीकरण कर फिर से विज्ञप्ति जारी करने की भी मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन की गूंज बाड़मेर से शुरू होकर अन्य जिलों और राजधानी जयपुर तक सुनाई देगी.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर अचानक हलचल, कैद में हैं सोनम वांगचुक, प्रशासन को मिली जानकारी के बाद सुरक्षा कड़ी