Rajasthan: कोर्ट ने सीज किया जिला शिक्षा अधिकारी का ऑफिस, शिक्षकों के 1.75 करोड़ रुपये बकाये को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के अजमेर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय सीज कर दिया गया है. मामला छह सरकारी शिक्षकों का है, जिनका 1 करोड़ 75 लाख रुपये बकाया था, जो शिक्षा विभाग द्वारा वर्षों से नहीं लौटाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिला शिक्षा अधिकारी का ऑफिस हुआ सीज.

Rajasthan District Education Officer Office Seized: राजस्थान के अजमेर जिले में एक मामला सामने आया है. जहां जिला शिक्षा अधिकारी का ऑफिस सीज कर दिया गया है. साथ ऑफिस से अधिकारी का सारा सामान भी बाहर निकाल दिया गया है. मामला है कि वर्ष 2015 से छह सरकारी शिक्षकों का 1 करोड़ 75 लाख रुपये शिक्षा विभाग पर बकाया था. शिक्षकों ने अपने सेवा परिलाभ की राशि के लिए कई बार विभाग से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 

न्यायालय के निर्देश के बाद भी नहीं माना विभाग

इसके बाद सभी ने परेशान होकर आखिरकार, उन्होंने माननीय न्यायालय की शरण ली. न्यायालय ने प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के अधिकारियों को शिक्षकों की बकाया राशि लौटाने के निर्देश दिए. जिसमें 30 सितंबर 2024 को न्यायालय द्वारा नजीर को कार्रवाई के लिए विभाग भेजा गया, लेकिन विभाग ने एक माह का अतिरिक्त समय मांग लिया. इसके बावजूद सात महीने बीत जाने पर भी शिक्षकों को उनका बकाया नहीं मिला. 

Advertisement

फर्नीचर निकाल कर ऑफिस कर दिया सीज

जिसके बाद आज बुधवार को मामले को संज्ञान में लेते हुए. सिविल न्यायाधीश उत्तर के मजिस्ट्रेट यश बिश्नोई के आदेश के बाद नजीर अपनी टीम के साथ विभाग पहुंचे. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने बकाया राशि देने से फिर इनकार कर दिया. इस पर नजीर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्य प्रारंभिक शिक्षा) के चेंबर से सभी फर्नीचर को बाहर निकालकर सील लगा दी और चेंबर को बंद कर दिया.

Advertisement

जिन शिक्षकों के पैसे थे बकाया.

कई सालों से मेहनत की कमाई के लिए संधर्ष

इस कार्रवाई पर शिक्षक हेमलता वर्मा का कहना है कि वे सालों से अपने मेहनत की कमाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने उनकी मांगों को अनदेखा किया. न्यायालय के आदेश के बावजूद बकाया राशि न लौटाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. अब देखना होगा कि आगे विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का फिर चला बुलडोजर, कई पक्के निर्माण गिराए