
Rajasthan Bulldozer Action: राजस्थान में इन दिनों बुलडोजर एक्शन बहुत चर्चा में है. इस क्रम में बुधवार को प्रदेश के धौलपुर जिले में शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद द्वारा फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके चलते शहर के तोप चौराहे, सन्तर रोड और सब्जी मंडी के आसपास के इलाकों में बुलडोजर मशीन से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है.
अतिक्रमण से बिगड़ रही थी ट्रैफिक व्यवस्था
इस कार्रवाई को लेकर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजार सड़क मार्गों पर लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया था. नाले और नालियों पर भी पक्के निर्माण कर लिए थे.
दुकान और प्रतिष्ठानों के सामने तीन शेड और बरामादे भी लोगों ने बनाए है. जिसमें दुकान और शोरूमों के आगे अवैध कब्जा करने की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही थी. वहीं आवागमन में लोगों को असुविधा हो रही थी.
कलेक्टर के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
शहर के मुख्य बाजारों में दोनों तरफ दुकानों के सामने अतिक्रमण होने के कारण जाम के हालात बन रहे हैं. लोगों ने परेशान होकर इसकी शिकायत जिला प्रशासन को कर दी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश में नगर परिषद द्वारा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
कार्रवाई से पहले सभी लोगों को दिया नोटिस
आयुक्त ने आगे बताया कि बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों में बुलडोजर मशीन के सहयोग से कच्चे और पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है. इस अभियान में शहर को अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा.
आयुक्त ने बताया अतिक्रमण हटाने से पूर्व अतिक्रमण के स्थानों को चिन्हित कर लोगों को नोटिस भी जारी किए थे. लेकिन नोटिस के तहत लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. इस लिए कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Explainer: किरोड़ी लाल मीणा का यू-टर्न, राजस्थान सरकार पर हमलावर मंत्री के तेवर अब नरम क्यों?