Ajmer Fraud Case: राजस्थान में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बीसी (कमेटी) के नाम पर लोगों से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टॉपदादा निवासी कमलेश बंजारा, उसकी पत्नी सपना और कुलदीप को हिरासत में लिया. आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से निवेश करवाकर फरार हो गए थे.
लोगों के हड़पे ढाई करोड़ रुपये
परिवादी मोहन बंजारा ने शिकायत में बताया कि कमलेश बंजारा पिछले 15 वर्षों से बीसी चला रहा था और शुरू में लोगों को नियमित भुगतान कर रहा था. इस कार्य में उसके पिता नेमीचंद, माता रसली, भाई कुलदीप और पत्नी सपना भी शामिल थे.
2022 में शुरू की गई बीसी योजना की मियाद 2024 में पूरी होनी थी, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी निवेशकों को पैसे नहीं लौटाए गए. जब लोगों ने पैसे वापस मांगे, तो कमलेश लगातार आश्वासन देता रहा और अंत में परिवार सहित फरार हो गया.
करीब 150 लोगों को बनाया शिकार
इस धोखाधड़ी में करीब 100 से 150 लोग शामिल थे, जिन्होंने हर महीने हजारों रुपये जमा करवाए थे. आरोपियों के फरार होने के बाद पीड़ितों ने क्लॉक टावर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
जांच अधिकारी का कहना है कि तीनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर ठगी गई राशि बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. ASI राजेश ने बताया कि पुलिस आरोपियों के अन्य लेन-देन और बैंक खातों की भी जांच कर रही है ताकि पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाया जा सके.
ये भी पढ़ें- सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कृषि से लेकर शिक्षा तक सरकार खर्च नहीं कर पाई बजट