जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे ऋतिक तक मां ने टिफिन में रखकर पहुंचाया था फोन और सिम, अजमेर पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर लिया

राजस्थान के हाईसिक्योरिटी जेल में फोन मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक बॉक्सर और लॉरेंस बिश्नोई

Hrithik Boxer Arrested: राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेल में लापरवाही का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया था. अब पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच चुकी है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी ऋतिक बॉक्सर को शनिवार को अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार किया है. ऋतिक बॉक्सर पर पिछले 5 महीने पहले हाई सिक्योरिटी जेल में मिले मोबाइल फोन रखने और मोबाइल से बात करने का आरोप है.

जांच अधिकारी CO नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत 8 जून 2024 को हाई सिक्योरिटी जेल में जेल की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ तस्कर हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल के कपड़ों में एक सिम के साथ कीपैड मोबाइल पुलिस ने बरामद किया था.

हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार

जगतपाल को 23 अक्टूबर को जेल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में बड़ी मुश्किल के बाद जगतपाल में ऋतिक बॉक्सर का नाम उगला जिस पर पुलिस ने आज ऋतिक बॉक्सर को हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार किया गया. 

जेल में मां ने पहुंचाई मोबाइल-सिम

पुलिस पूछताछ में ऋतिक बॉक्सर ने बताया कि जेल में मिलने के दौरान उसकी मां ने खाने के समान के बीच में एक मोबाइल सिम उसे दी थी. जिसके बाद ऋतिक बॉक्सर जेल से ही अपनी गैंग और अपराध की दुनिया मे अपना नाम और फेमस कर रहा था. अब पुलिस ऋतिक बॉक्सर की मां से भी पूछताछ कर सकती है. जांच में यह भी सामने आया कि रितिक की मां ने अपनी नौकरानी रिया को कुछ पैसे का लालच देकर उसके नाम से सिम अलाउड करवा ली थी. वही सिम ऋतिक को जेल के अंदर उपलब्ध कराई थी.

ये भी पढ़ें- 'चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहीं', अमेरिका वाले आरोप पर गौतम अदाणी बोले- हर हमला हमें और मजबूत बनाता है

Advertisement
Topics mentioned in this article