विज्ञापन

'चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहीं', अमेरिका वाले आरोप पर गौतम अदाणी बोले- हर हमला हमें और मजबूत बनाता है

जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (IGJF) के 51वें संस्करण को संबोधित करते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका में लगे आरोपों पर कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ.

'चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहीं', अमेरिका वाले आरोप पर गौतम अदाणी बोले- हर हमला हमें और मजबूत बनाता है
गौतम अदाणी.

Gautam Adani on US Allegations: बीते दिनों अमेरिका में भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी पर कई आरोप लगे थे. इन आरोपों पर शनिवार को गौतम अदाणी ने पहली बार सार्वजनिक मंच से अपनी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार शाम जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (IGJF) के 51वें संस्करण को संबोधित करते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिका में लगे आरोपों पर कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ. लेकिन इससे निकालेंगे और अच्छा करेंगे. गौतम अदाणी ने आगे कहा कि हर राजनैतिक विरोध हमें और ताकत देता है.

16 साल की उम्र में घर छोड़ मुंबई आया थाः अदाणी

जयपुर के कार्यक्रम में गौतम अदाणी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी शामिल हुईं.  इस दौरान गौतम अदाणी ने अपनी जर्नी की कहानी भी लोगों को सुनाई. उन्होंने कहा, 'बड़ी सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. अदाणी ग्रुप ने हर चुनौतियों का सामना डटकर किया'. गौतम अदाणी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं 16 साल की  उम्र में अपना घर छोड़कर अहमदाबाद से मुंबई आ गया.  मुंबई नए अवसरों का शहर है'.

डायमंड ट्रेडिंग मेरा एंट्री प्वाइंटः गौतम अदाणी

डायमंड ट्रेडिंग के बारे में गौतम अदाणी ने कहा, इंटरप्रेन्योर बनने की दिशा में डायमंड ट्रेडिंग मेरा एंट्री प्वाइंट था. साल 1978 में 16 साल की उम्र में मैंने अपना स्कूल छोड़ दिया. अहमदाबाद में अपना घर छोड़ कर मुंबई के लिए एकतरफा टिकट ले लिया. उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूंगा. लेकिन यह स्पष्ट था कि मैं एक उद्यमी बनना चाहता था.

गौतम अदाणी ने आगे कहा कि मेरा मानना ​​था कि मुंबई अवसरों का शहर है जो मुझे यह मौका देगी. महेंद्र ब्रदर्स में मुझे पहला मौका मिला, जहां मैंने हीरे जमा करने की कला सीखी'.

चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहींः गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने अपने अुनभवों के बारे में कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर हमें अनगिनत सफलताएं मिली हैं, लेकिन हमारी चुनौतियां और भी बड़ी रही हैं. हालांकि, इन चुनौतियों ने हमें नहीं तोड़ा है. इसके बजाय, उन्होंने हमें परिभाषित किया है. उन्होंने हमें मजबूत बना दिया है और हमें अटूट विश्वास दिया है कि हर गिरावट के बाद, हम फिर से उठेंगे और पहले से अधिक मजबूत होंगे.

जयपुर आना मेरे लिए सम्मान की बातः गौतम अदाणी

जयपुर में इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स में शामिल होने के बारे में गौतम अदाणी ने कहा कि यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है. जयपुर अद्भुत शहर है, जो जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए मशहूर है. जहाँ हैरिटेज साइट हैं. अवार्ड्स लेने वालों ने बड़ा काम किया है. भारत में जेम्स एन्ड ज्वेलर्स का काफी काम किया है. जेवलरी हमारे काम से ही नहीं हमारे इमोक्शन और कैल्चर से जुड़ा है.

हिडेनबर्ग का जिक्र कर गौतम अदाणी ने कहा, कैसे मुट्ठी भर लोग अनस्टेबल करने की कोशिश करते रहते हैं. हम हर ऐसी चुनौती के बाद और मजबूत होकर उभरते हैं.

जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर से 5 मिलिनय लोगों को मिला रोजगार

जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर पर गौतम अदाणी ने कहा कि 5 मिलियन लोगों को इससे रोजगार मिला है. जेवलरी के एक्सपर्ट्स होने की वजह से हम इसे निर्यात भी करते हैं. सिर्फ सिल्वर में ही 14-30% निर्यात होता है. जेवलरी इंडस्ट्री में व्यापक बदलाव शुरू हुआ है. मेकिंग इंडिया में सबसे ज्यादा इन्वेस्ट हुआ है, मिडल ईस्ट इंडिया इसमें महत्वपूर्ण क्षेत्र रहेगा.

हम भारत की सबसे बड़ी सोलर प्लांट वालेः अदाणी

सोलर प्लांट के बारे में गौतम अदाणी ने कहा कि अभी हम भारत की सबसे बड़ी सोलर प्लांट वाले हैं. 3 साल में ही हम भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गए.हमने स्लाम फ्री प्रोजेक्ट चलाये. जो हमारे इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है. चेयरमैन गौतम अदामी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कई उदाहरण भी दिये.

गौतम अदाणी ने आगे कहा कि जनवरी में हमारे खिलाफ कई राजनैतिक चर्चा हुई, सोशल मीडिया पर.. लेकिन हमने आपने नियमों और आदर्श पर चलते हुए काम किया और उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़ें - जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स में बोले गौतम अदाणी, 'बड़ी सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close