Hrithik Boxer Arrested: राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेल में लापरवाही का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया था. अब पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच चुकी है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी ऋतिक बॉक्सर को शनिवार को अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार किया है. ऋतिक बॉक्सर पर पिछले 5 महीने पहले हाई सिक्योरिटी जेल में मिले मोबाइल फोन रखने और मोबाइल से बात करने का आरोप है.
हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार
जगतपाल को 23 अक्टूबर को जेल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में बड़ी मुश्किल के बाद जगतपाल में ऋतिक बॉक्सर का नाम उगला जिस पर पुलिस ने आज ऋतिक बॉक्सर को हाई सिक्योरिटी जेल से गिरफ्तार किया गया.
जेल में मां ने पहुंचाई मोबाइल-सिम
पुलिस पूछताछ में ऋतिक बॉक्सर ने बताया कि जेल में मिलने के दौरान उसकी मां ने खाने के समान के बीच में एक मोबाइल सिम उसे दी थी. जिसके बाद ऋतिक बॉक्सर जेल से ही अपनी गैंग और अपराध की दुनिया मे अपना नाम और फेमस कर रहा था. अब पुलिस ऋतिक बॉक्सर की मां से भी पूछताछ कर सकती है. जांच में यह भी सामने आया कि रितिक की मां ने अपनी नौकरानी रिया को कुछ पैसे का लालच देकर उसके नाम से सिम अलाउड करवा ली थी. वही सिम ऋतिक को जेल के अंदर उपलब्ध कराई थी.
ये भी पढ़ें- 'चुनौतियों ने हमें तोड़ा नहीं', अमेरिका वाले आरोप पर गौतम अदाणी बोले- हर हमला हमें और मजबूत बनाता है