MDSU यूनिवर्सिटी आंसर शीट जांच में नया खुलासा, करोड़ों के घोटाले का लगा आरोप; NSUI का उग्र प्रदर्शन

राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एमडीएस परीक्षा की आंसर शीट जांच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. वायरल वीडियो के बाद करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और छात्र सड़कों पर उतर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MDSU में एमडीएस परीक्षा की आंसर शीट जांच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 16 जनवरी 2026 को आंसर शीट जांच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक लड़का और लड़की कॉपियां जांचते नजर आए. इसके बाद परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. छात्रों का कहना है कि यह केवल एक वीडियो नहीं बल्कि वर्षों से चल रही अनियमितताओं का सबूत है.

छात्र नेता के गंभीर आरोप

निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आंसर शीट जांच के नाम पर नियमों की अनदेखी की गई. अलग अलग विभागों में बिल पास कर भारी रकम निकाली गई लेकिन गुणवत्ता और पारदर्शिता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

कोऑर्डिनेटरों और बिल प्रक्रिया पर सवाल

गोदारा ने सभी कोऑर्डिनेटरों की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि किस मद में कितनी राशि के बिल पास हुए इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. छात्रों का आरोप है कि शिक्षा व्यवस्था को कुछ अधिकारियों ने कमाई का जरिया बना लिया है जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया.

आंदोलन तेज जयपुर तक पैदल मार्च

प्रशासन की चुप्पी से नाराज सैकड़ों छात्र जयपुर स्थित राजभवन तक पैदल मार्च पर निकल पड़े हैं. छात्रों का कहना है कि यह लड़ाई केवल परीक्षा प्रणाली की नहीं बल्कि युवाओं के सम्मान और भविष्य की है. चेतावनी दी गई है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और व्यापक होगा.

Advertisement

प्रशासन की सफाई और कार्रवाई

परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार टेलर ने बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे नागौर के एक शिक्षक की पहचान कर ली गई है. नियम उल्लंघन के चलते संबंधित शिक्षक को हमेशा के लिए आंसर शीट जांच से डीबार कर दिया गया है. साथ ही वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

NSUI का उग्र प्रदर्शन

इस मामले को लेकर NSUI ने 19 जनवरी को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया. टायर जलाए गए नारेबाजी हुई और प्रतीकात्मक रूप से नकली नोट फेंके गए. संगठन ने साफ कहा है कि निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: काम पर गई विधवा मां, घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश; विरोध करने पर भागा आरोपी