अजमेर: जेएलएन अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर ने घर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान में अजमेर के जेएलएन अस्पताल की 43 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह ट्रांसफर के बाद मानसिक परेशानी से जूझ रही थीं. वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नर्सिंग ऑफिसर करुणा मिश्रा.

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है. जिसमें जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 43 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर करुणा मिश्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करुणा हनुमान नगर बिहारीगंज क्षेत्र की रहने वाली थीं. इस घटना से उनके परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं. परिवार ने बताया कि वह ट्रांसफर के बाद से बहुत परेशान रहती थी. 

सुबह सामने आई घटना

जानकारी के अनुसार, परिवार की सदस्य मिथिलेश शर्मा ने बताया कि सुबह जब वह बाथरूम जाने के लिए उठीं तो ग्राउंड फ्लोर के कमरे में लाइट जलती दिखी. दरवाजा खोलते ही उन्होंने करुणा को फंदे पर लटका पाया. तुरंत इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जेएलएन अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने करुणा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.  

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है. करुणा के पति शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे सभी ने साथ खाना खाया और फिर सो गए. सुबह यह दुखद घटना सामने आई.

Advertisement

20 साल पहले हुई थी शादी

करुणा की शादी को 20 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं. वह 2008 से जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं. नवंबर 2024 में उनका ट्रांसफर हुआ और उन्हें इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई थी. शैलेंद्र के अनुसार ट्रांसफर के बाद करुणा मानसिक रूप से थोड़ी परेशान रहने लगी थीं. हालांकि उन्होंने कभी घर में अपनी परेशानी साझा नहीं की. 

पुलिस की जांच जारी

अलवर गेट थाना पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्या कारण था जिसने करुणा को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया. इस घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे अस्पताल और स्थानीय समुदाय को गहरे दुख में डुबो दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PM मोदी को लिखे पत्र में कन्हैया लाल की पत्नी ने कह दी ये बड़ी बात, जानें लेटर में क्या लिखा...